IPL 2024: एमएस धोनी के आईपीएल 'रिटायरमेंट प्लान' का बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब लेंगे संन्यास?

MS Dhoni Retirement: 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा. फिर एक बार मैदान पर येलो आर्मी और माही-माही की आवाज स्टेडियम में गूंजती सुनाई देगी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
M

MS Dhoni Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहे इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हों, लेकिन उनके फैन्स उनके आईपीएल में खेलने का पूरे सालभर बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. एक साल जो पिछले काफी लंबे वक्त से चला आ रहा है वह है चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज कप्तान आईपीएल से संन्यास कब लेंगे? अब धोनी के बचपन के एक दोस्त ने उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा. फिर एक बार मैदान पर येलो आर्मी और माही-माही की आवाज स्टेडियम में गूंजती सुनाई देगी.

धोनी के उनके बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने कहा उन्हें लगता है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि रांची में जन्मे क्रिकेटर के अपनी शानदार फिटनेस के कारण एक और सीज़न खेलने की संभावना है. बता दें कि परमजीत ने ही उनके करियर के शुरुआती वक्त में उनकी पहली किट दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

परमजीत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह उनका (धोनी का) आखिरी सीजन होगा. वह अभी भी फिट हैं. मुझे लगता है कि वह एक या दो सीजन और खेलेंगे. वह निश्चित रूप से एक और सीजन खेलेंगे. इसका कारण यह है कि वह फिट हैं.

हाल ही में, धोनी को आईपीएल 2024 से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते समय अपने बल्ले पर परमजीत की दुकान के नाम का स्टिकर 'प्राइम स्पोर्ट्स' लगाए हुए भी देखा गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर होने के बाद और घातक हुआ ये गेंदबाज, 4 विकेट उखाड़ मचा दी खलबली

Featured Video Of The Day
Hokato Sema Story: जंग के मैदान से लेकर पैरालंपिक कांस्य पदक तक, होकातो सेमा के संघर्ष की कहानी