"इनका तो पूरा किट बैग चोरी हो जाना चाहिए", कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बैट हुए चोरी, तो फैंस ने की जमकर खिंचायी

IPL 2023: यह घटना आरसीबी के खिलाफ पिछला मैच बेंगलोर में खेलने के बाद दिल्ली आते हुए हुयी. जाहिर है कि सामान एयरपोर्ट पर ही चोरी किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
युवा यश धुल के सबसे ज्यादा पांच बल्ले चोरी हुए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवा यश धुल के पांच बल्ले चोरी
डेविड वॉर्नर के तीन, तो मार्श के दो बल्ले
प्रदर्शन खराब, तो फैंस भी ले रहे हैं मजे
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स का समय मैदान पर भी बहुत बुरा चल रहा है. और मैदान के बाहर भी इस टीम के ग्रह शांत नहीं हैं! मैदान पर एक तरफ तो हाल यह है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) खेले सभी पांच मैच गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी बनी हुई है. इस हिसाब से उसका प्ले-ऑफ राउंड में जगह बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चला है, तो वहीं ऊपर से कोढ़ में खाज टीम के लिए यह रहा कि बेंगलोर से दिल्ली आते समय खिलाड़ियों के दर्जनों से भी ज्यादा बल्ले और बाकी सामान चोरी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 बल्ले, थाई पैड, पैड्स और बैटिंग ग्लव्स चोरी हुए हैं. दिल्ली का मैनेजमेंट ने आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज न कराकर पुलिस के संपर्क में बना हुआ है. चोरी हुए सामान में कप्तान डेविड वॉर्नर के तीन बल्ले, मिशेल मार्श के दो, तीन बल्ले विकेटकीपर फिल साल्ट के तो पांच बल्ले युवा बल्लेबाज यश धुल के चोरी हो गए हैं. विदेशी बल्लेबाजों के प्रत्येक बल्ले की कीमत एक लाख रुपये है. खिलाड़ियों का सामान चोरी होने के बाद दिल्ली मैनेजमेट ने अभ्यास के लिए बल्लेबाजों का इंतजाम किया. कुछ खिलाड़ियों ने अगले मैच से पहले निर्माता कंपनी से सामान बैट भेजने का अनुरोध किया. बहरहाल, यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, तो फैंस को टांग खिंचायी का मौका मिल गया. और इसकी वजह बना दिल्ली का प्रदर्शन. यही टीम अगर जीत रही होती, तो फैंस गुस्सा करते, सहानुभूति दिखाते. लेकिन यहां तो फैंस मजे ले रहे हैं. दुखी तो वास्तव में खिलाड़ी बहुत ज्यादा होंगे

SPECIAL STORIES:

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के बैट हुए चोरी, किट बैग से पैड्स भी गायब- रिपोर्ट

यह देखिए..मुद्दा क्या है...कमेंट क्या है

अरे बाप रे बाप !!

Advertisement

कुछ भी...क्या रे...!

यह देखिए

Advertisement

मजेदार मीम्स की भी कमी नहीं है

मजे लेने वालों की कमी नहीं है

आपदा को अवसर में बदल लो और..

Advertisement

-- ये भी पढ़ें ---

* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

}

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India