IPL क्वालीफायर का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में, ऐसा है समीकरण

IPL 2023 Qualifier 1 GT vs CSK: गुजरात और सीएसके के बीच पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाने वाला है. आजका मैच जीतने वाली टीम आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रद्द हुआ आजका मैच तो क्या होगा IPL 2023

IPL 2023 Qualifier 1 GT vs CSK: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1) के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि लीग राउंड में 10 मैच जीतकर गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची थी. वहीं, सीएसके ने अपने 14 मैच में 8 मैच में जीत हासिल करते हुए 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. अब दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. 

पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में
आजके मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. यानि आज सीएसके और गुजरात की टीम में से कोई एक टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी. वहीं, हारने वाला टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगी, बल्कि क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम उस टीम से भिड़ेगी, जिसे एलिमेनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम खेलेगी क्वालीफायर दूसरा मुकाबला
एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम उस टीम से दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी, जिस टीम को पहले क्वालीफायर मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

फाइनल मैच 
पहला क्वालीफायर और दूसरा क्वालीफायर मैच जीतने  वालीटीम के बीच
फाइनल मैच उन दोनों टीमों के बीच होगा, जो पहला क्वालीफायर और दूसरा क्वालीफायर मैच जीतने में सफल रही हो. फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement

बारिश होने पर क्या होगा
पहला क्वालीफायर मैच यदि बारिश की वजह से रद्द होता है तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी. यानि गुजरात फाइनल का टिकट कटाने में सफल रहेगी. वहीं, बता दें कि आईपीएल 2023 फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली WTC फाइनल के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे इंग्लैंड, साथ में ये खिलाड़ी भी भरेंगे उड़ान
* कैमरून ग्रीन ने शतक जमाने से पहले अचानक से ऐसा कर चौंका दिया, रोहित शर्मा को भी विश्वास नहीं हो रहा था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav के फेस के बिना हमारा कोई वजूद नहीं | Bihar Politics