IPL का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम भी होगी मालामाल

IPL 2023 prize money: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL prize money, जीतने वाली टीम पर बीसीसीआई होगा मेहरबान, होगी पैसों की बारिश

IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगाएगी. बता दें कि धोनी की चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली है. वहीं, हार्दिक की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. बता दें कि 2008 में पहला आईपीएल खेला गया था. उस पहले सीजन में विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिली थी. लेकिन अब यह प्राइज मनी 4 गुणा से भी ज्यादा बढ़ गई है. इस बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है. यही नहीं हारने वाली टीम भी मालामाल होगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम पर भी बीसीसीआई मेहरबान है. इन टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी. 

IPL Final: 'गुरु' के सामने 'चेले' के ये 5 महारथी दिला सकते हैं गुजरात को IPL का खिताब, धोनी की 'रणनीति' हो सकती है फेल

प्राइज मनी इस प्रकार है..
IPL विजेता - 20 करोड़
IPL उपविजेता- 13 करोड़ रुपये

बीसीसीआई इनपर भी होगा मेहरबान
IPL तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)
IPL चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
IPL ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
IPL पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
IPL इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

Advertisement

दूसरे खेलों की प्राइज मनी

फीफा विश्व कप 2022
कुल Prize Money: 3,632 करोड़ रुपये; विजेता: 344 करोड़ रुपये

NBA 2022
कुलPrize Money: 227 करोड़ रुपये; विजेता: 31.37 करोड़

चैंपियंस लीग 2022/23
कुल Prize Money: 13,289 करोड़ रुपये; विजेता: 177 करोड़ रुपये

आईपीएल 2023
कुल Prize Money: 46.5 करोड़ रुपये; विजेता: 20 करोड़ रुपये

IPL Final:  चेन्नई सुपरकिंग्स के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, किसी भी पल बदल सकते हैं मैच का रुख

Advertisement

कितने बजे से देख पाएंगे फाइनल मैच, क्या-क्या है आज खास
# CSK Vs GT फाइनल मैच शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

Advertisement

# यह मैच गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 

# चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल एक दूसरे के खिलाफ 4 मैच खेले हैं जिसमें एक बार सीएसके तो वहीं 3 बार गुजरात की टीम को जीत मिली है.  

 # फाइनल शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है..समापन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा.

--- ये भी पढ़ें ---

* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh ने सिर्फ एक ही बार लड़ा था Lok Sabha Election, जानें जीत हुई थी या हार?