IPL 2023: धोनी ने मैदान पर कदम रखते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, विराट-रोहित काफी दूर

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मुकाबला काफी खास है और उन्होंने इस मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही एक ऐसा इतिहास रच दिया है, जो उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं कर पाया है.

धोनी के नाम हुआ खास रिकॉर्ड
दरअसल, बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी बतौर कप्तान किसी भी टीम के लिए 200 मुकाबले नहीं खेला है. ऐसे में धोनी आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करते हुए 200 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

विराट- रोहित हैं काफी पीछे

बतौर कप्तान सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो धोनी के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा हैं, जो उनसे काफी पीछे हैं. रोहित शर्मा ने 146 मैचों में मुंबई की कप्तानी की है. जबकि विराट कोहली ने 140 मैचों में बैंगलोर की कप्तानी करके, लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 129 मैचों में अपनी टीम की अगुवाई की है.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में कुल 213 मौकों पर अपनी टीम की कप्तानी की है. इसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मैच भी शामिल हैं. साल 2008 में पंजाब के खिलाफ डेब्यू के बाद से धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 236 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान आंकड़े भी काफी बेहतरीन हैं. बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 58.96 का रहा है. धोनी की अगुवाई में उनकी टीम 125 मौकों पर जीती है जबकि 87 बार बतौर कप्तान उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है.धोनी ने बतौर कप्तान को धमाल मचाया है हि बल्ले से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. धोनी ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 हजार रन पूरे किए थे, धोनी आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बने थे.

Advertisement

- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Debt में है Himachal Pradesh, Chief Secretary ने 75 IAS Officer संग कर डाली 1.22 लाख रुपये की पार्टी