IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग XI और मैच प्रिडिक्शन, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

LSG vs DC, 3rd Match, Indian Premier League 2023 : आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं तो वहीं ऋषभ पंत के न होने के कारण इस बार दिल्ली की कप्तानी करने की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर को दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, हेड टू हेड आंकड़े

LSG vs DC, 3rd Match, Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं तो वहीं ऋषभ पंत के न होने के कारण इस बार दिल्ली की कप्तानी करने की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर को दी गई है. ऋषभ पंत के न खेलने से दिल्ली की टीम को झटका जरूर लगा है लेकिन  वॉर्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम का बेड़ा पार लगा सकते हैं. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. ऐसे में आज शाम को होने वाले मुकाबले में सबकी नजर केएल राहुल vs डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर भी रहेगी. 

(Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Head-To-Head Record in IPL)
लखनऊ और दिल्ली के बीच आईपीएल (IPL) में अबतक केवल 2 मैच हुए हैं जिसमें दोनों मैच लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही है.

वेन्यू: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

समय: शनिवार, 1 अप्रैल, शाम 7:30 

संभावित इलेवन (LSG vs DC Probable Playing XIs)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (wk), क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (DC):
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रूसो सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये खिलाड़ी अहम
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल, रवि बिश्नोई, स्टोइनिस, और  मार्क वुड अहम होने वाले हैं. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या पर भी सबकी नजर रहेगी. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये खिलाड़ी होंगे अहम
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर अहम होने वाले हैं. वॉर्नर के अलावा कुलदीप यादव की फिरकी ने अपना कमाल किया तो फिर विरोधी टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ लेंगे. वहीं, मिचेल मार्श,  पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल और चेतन सकारिया  पर भी नजर रहेगी. 

Advertisement

भविष्यवाणी
भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले सीजन लगातार 2 मैच में लखनऊ ने हराया था लेकिन इसके बाद भी इस बार दिल्ली की टीम का पलड़ा लखनऊ से भारी है. दिल्ली के पास वॉर्नर,  पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रूसो, पॉवेल और सरफऱाज खान जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा पलट सकते है, वहीं, कुलदीप यादव हाल के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि आजके मैच में दिल्ली की टीम का पलड़ा भारी रहेगा. वहीं, लखनऊ अपने घर पर खेलने वाली है. ऐसे में अपने घर में खेलने का फायदा लखनऊ को जरूर मिलेगा लेकिन टीम के पास 3 -4 खिलाड़ी के अलावा कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कुछ भी हो सकता है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स:  केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल -हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (c), फिलिप साल्ट (wk), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रेली रोसौव, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News