जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2013) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) खासा अच्छा कर रही है. चार में से तीन मैचों में जीत के साथ यह टीम फिलहाल टॉप पायदान पर बनी हुयी है.अब लखनऊ अपना अगला मुकाबला शनिवार को एकाना स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. हालिया मुकाबले में उसने आरसीबी को आखिरी गेंद पर मात दी थी. और इस जीत के बाद मिले कॉन्फिडेंस रूपी टॉनिक के बाद लखनऊ का जोश एकदम सुपर है. बहरहाल, हाल ही में लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों ने अयोध्या के राम मंदिर का दौरा किया. दौरा करने वाले खिलाड़ियों में विजय दहिया और रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ी थे. और इन खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. और फैंस इस फोटो मजेदार कमेंट करते हुए खिलाड़ियों की खिंचायी भी कर रहे हैं. पहले आप फोटो देखें.
SPECIAL STORIES:
रचनात्मक कलाकारों की कलाकारी
इन भाई साहब की अपनी ही शिकायत है
रस्सी भी बांध देते हाथ में
ऐसा लग रहा है कि मानो इन्हें अरेस्ट कर लिया गया हो
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi