IPL 2023: Gujarat Titans के तेज गेंदबाज़ Shivam Mavi कहर बरपाने को तैयार, एक ‘विशेष गेंद...’

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने कहा मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है. ’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2023

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन के लिए एक ‘विशेष गेंद' डालने की योजना बना रहे हैं. हालांकि अभी इसके लिये थोड़ा काम करना अभी बाकी है. मावी (Shivam Mavi on Special Ball for IPL) ने कहा, ‘‘मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है, मैं इसका जिक्र यहां नहीं करूंगा, पर उम्मीद करता हूं कि मैं इसे डाल सकूंगा और फिर इसके बारे में बात करूंगा. मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है. ''

मावी ने यह भी कहा कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (Shivam Mavi Gujarat Titans) को पिछले साल के अपने पदार्पण सत्र में कमजोर ‘बेंच स्ट्रेंथ' की चुनौती से उबरना होगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि निचले क्रम में टीम का मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रहेगा. मावी ने शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि पिछले एक या दो वर्षों में निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण बन गयी है, भले ही कोई भी टीम हों, भले ही यह देश की टीम हो या फिर आईपीएल या फिर कोई भी घरेलू टीम. ''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दो-तीन गेंद हिट कर देते हैं तो यह आपकी टीम के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मैं पुछल्ले बल्लेबाज के तौर पर अंत में 30 से 35 रन जोड़ना चाहूंगा. ''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Congress CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति में 2 अहम प्रस्ताव पास | Breaking News | NDTV India