IPL 2023: माही की कप्तानी में खेलने को बेकरार बेन स्टोक्स को लेकर कोच मैक्कुलम ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2023: ’’स्टोक्स आईपीएल 2023 (Ben Stokes IPL 2023 Auction Price) की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जहां सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ben Stokes

IPL 2023: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एशेज (Ashes 2023) वापसी खतरे में नहीं पड़ेगी और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेडिकल टीम पर इस प्रमुख ऑलराउंडर की देखभाल करने का भरोसा जताया. बार-बार उभरने वाली बाएं घुटने की चोट से जूझने वाले इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स (Ben Stokes Injury) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल नौ ओवर गेंदबाजी की. वह यहां दूसरे टेस्ट में अपनी 33 रन की पारी के दौरान भी दर्द में दिखे. इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

‘एसपीएनक्रिकइंफो' ने मैकुलम के हवाले से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह (आईपीएल खेलकर) इसे खतरे में डाल रहे हैं. चेन्नई का ढांचा अपने खिलाड़ियों की देखभाल करने के मामले में उत्कृष्ट है और उनके पास एक बहुत अच्छी चिकित्सा टीम है और उनकी अच्छी देखभाल की जाएगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान मानसिक रूप से काफी मजबूत है और वह जानता है कि बड़े पलों के लिए कैसे सही होना है. उसका जीवन ऐसा ही रहा है, सही है ना. इसलिए मुझे कोई चिंता नहीं है.'' स्टोक्स आईपीएल 2023 (Ben Stokes IPL 2023 Auction Price) की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जहां सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement

दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग आईपीएल 31 मार्च (IPL 2023 Schedule) से शुरू होने वाली है जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में सीएसके और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का समापन 28 मई को होगा जबकि पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होगी. स्टोक्स की अगुआई वाला इंग्लैंड 2015 के बाद पहली बार श्रृंखला जीतना चाहेगा.

Advertisement

इंग्लैंड की एशेज विजेता टीम के सदस्य रहे माइकल वॉन और स्टीव हार्मिसन ने हालांकि स्टोक्स से आईपीएल में नहीं खेलने का आग्रह किया है. मैकुलम हालांकि बड़ी तस्वीर देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में मैं उसे इसमें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं और उसे बिना कप्तानी के भी खेलते हुए देखना चाहता हूं, बिना किसी चीज की चिंता किए बगैर क्रिकेट खेलने का अवसर, यह जानते हुए कि जब वह टीम में वापस आएगा और एशेज टीम की अगुआई करेगा तो चीजें आसान नहीं होंगी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘वह हर चीज में बड़ी तस्वीर देखता है इसलिए मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है कि कप्तान की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और मेरा यह भी मानना है कि एशेज वह पटकथा है जिसे कप्तान लिखने का इंतजार कर रहा है इसलिए वह अच्छा होगा.''

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

IND vs AUS: उमेश यादव ने मचाया तहलका, गेंदबाजी से काटा बवाल, ऐसे बिखेरा स्टंप, देखता रह गया बल्लेबाज- Video

IND vs AUS 3rd Test: उमेश यादव का धमाका, युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा, विराट कोहली की बराबरी की

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar