CSK को तगड़ा झटका, बड़ा दिग्गज हुआ चोटिल, मुंबई के खिलाफ मैच खेलना संदिग्ध

Ben Stokes IPL 2023: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच से पहले सीएसको बड़ा झटका लगा है. सीएसके के (CSK) सबसे बड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोटिल होने के काराण आजका मैच नहीं खेल पाने की खबर सामने आई है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ben Stokes, IPL 2023

Ben Stokes IPL 2023: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच से पहले सीएसको बड़ा झटका लगा है. सीएसके के (CSK) सबसे बड़े ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोटिल होने के काराण आजका मैच नहीं खेल पाने की खबर सामने आई है. दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार अभ्यास करने के क्रम में उनके एड़ी में अचानक दर्द होने लगा  जिसके कारण वो पूरा अभ्यास भी नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा ये भी खबर है कि वो कम से कम 10 दिनों तक कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि अबतक खेले मैच में स्टोक्स का जलवा देखने को नहीं मिला है. उसके बाद उनके चोट की खबर आने से यकीनन सीएसके को तगड़ा झटका लगा है.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में के अनुसार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके अभ्यास सत्र के बाद स्टोक्स को अपनी एड़ी में दर्द हुआ, जिसके बाद सीएसके की मेडिकल टीम खिलाड़ी के चोट को देख रही है. वो आजका मैच खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मेडिकल टीम ही करेगी. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोक्स कम से कम 10 दिनों कर क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY