IPL 2023 Auction: 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इन स्टार्स पर होगी निगाहें, जानिए किस टीम के पास कितना धन बाकी

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास जहां सबसे कम 7.2 करोड़ रुपए ही बचे हुए हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास सर्वाधिक 43.25 करोड़ रुपए तथा 13 स्थान खाली हैं. पिछले सत्र में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL Mini Auction

IPL Mini Auction: दुनिया के टॉप आलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन (Cameron Green) 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे जिसमें 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी ग्रीन की मूल कीमत दो करोड़ रुपए जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) की मूल कीमत एक करोड़ रुपए है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, “कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत के और 132 खिलाड़ी विदेशों के हैं. इनमें एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है उनकी संख्या 119 है जबकि 282 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. अधिकतम 87 स्थान खाली हैं जिनमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.”

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास जहां सबसे कम 7.2 करोड़ रुपए ही बचे हुए हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास सर्वाधिक 43.25 करोड़ रुपए तथा 13 स्थान खाली हैं. पिछले सत्र में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा.

Advertisement

Pics: डेविड वॉर्नर ने अचानक प्रधानमंत्री मोदी का फोटो ट्वीट कर फैंस को किया हैरान, कैप्शन पढ़ समझ आई बात

"अब जब रोहित शर्मा नहीं हैं, तो द्रविड़ का काम आसान हो जाएगा", जानिए मोहम्मद कैफ ने ऐसा क्यों कहा

पिछले सीजन में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स (PBKS) भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपए की धनराशि बची है. चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाइंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है.

Advertisement

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त दरकार रहती है और ऐसे में स्टोक्स और ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं.

Advertisement

भारत के अधिकतर खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हुए हैं और ऐसे में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे पर अच्छी बोली लग सकती है. इन दोनों का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है.

Advertisement

लेकिन यही बात इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए नहीं कही जा सकती है. उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपए रखा है.

जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है उनमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो (Rilee Rossouw) भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है.

IND vs BAN Test: भारत की नजरें WTC फाइनल के क्वालीफिकेशन पर, राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरा समीकरण

FIFA WC 2022: Semifinal मुकाबले से पहले Argentina को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर