चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट के हरा दिया और रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स बारिश से बाधित मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराने में सफल हुई. इस मुकाबले में एक समय गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा था, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर जडेजा ने दो बाउंड्री लगाई और चेन्नई को जीत दिलाई. इस मुकाबले में जीत के बाद रवींद्र जडेजा को धोनी ने खुशी ने गले लगाया था और फिर हवा में उठा लिया था, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. वहीं इस मैच में जीत के बाद धोनी का सर जडेजा को लेकर सालों पहले किया गया ट्वीट वायरल हो गया.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में रवींद्र जडेजा को लेकर एक ट्वीट किया था. धोनी ने लिखा था,”जब आप सर रवींद्र जडेजा को एक बॉल पर दो 2 रन बनाने के लिए कहेंगे तो वह एक गेंद रहते ही जीत दर्ज कर लेंगे.”
बताते चलें कि, चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और गेंद मोहित शर्मा के हाथों में थी. मोहित शर्मा ने इस ओवर में चार गेंदें सीधे यॉर्कर फेंकी और कोई भी बाउंड्री नहीं जाने दी. इस समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई यह मुकाबला हार जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में भी सभी के चेहरे लटके हुए थे. धोनी खुद मायूस नजर आ रहे थे. लेकिन इसके बाद मैच की आखिरी दोनों गेंदों में जडेजा ने चेन्नई को जीत दिला दी. जडेजा ने पहले 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा और इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका जड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video