IPL 2022: आरसीबी की जर्सी में फिर से नजर आना चाहते हैं चहल, इस बार इतने करोड़ की है चाहत

भारतीय टीम के 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जताई है. इसके अलावा उन्होंने अपने धनराशि के बारे में भी बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए इस माह 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दौरान सभी टीमों की नजर देश के कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. इन्हीं स्टार खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम 31 वर्षीय भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है. भारतीय स्पिनर ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 114 मैच खेलते हुए 113 पारियों में 22.3 की एवरेज से 139 विकेट चटकाए हैं. 

चहल के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी जद्दोजहद देखने को मिलेगी. नीलामी प्रक्रिया से पहले युजवेंद्र चहल ने भी अश्विन के साथ उनके यूट्यूब शो 'डीआरएस विद ऐश' पर खास बातचीत की है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने आगामी सीजन में उन्हें कितनी रकम मिले इसकी भी इच्छा जताई है.

IPL 2022 Auction: 17 भारतीय खिलाड़ियों ने रखी है अपनी बेस प्राइस 2 करोड़, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 32, देखें पूरी लिस्ट

चहल ने अश्विन से बात करते हुए कहा, 'मुझे पहली बार लग रहा है कि मैं किसी अन्य टीम में जा सकता हूं, क्योंकि इस बार आरटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं हैं. पिछली बार आरटीएम कार्ड का ऑप्शन था और मुझे स्पष्ट रूप से जानकारी मिली थी कि मेरी टीम आरटीएम का उपयोग करके ऑक्शन में मुझे किसी भी तरह से खरीद लेगी, लेकिन इस बार गंभीरता से कहूं तो एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मैं किसी भी टीम से खेलने के लिए तैयार हूं.'

इसके अलावा उन्होंने इच्छा जताई है कि वह दोबारा आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी और टीम के साथ खेलना पड़ता है तो उन्हें बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा. चहल ने कहा आगामी नीलामी में उन्हें जो भी टीम मिलेगी वह उनकी जीत में अपना शत-प्रतिशत अपना योगदान देंगे.

IPL 2022 Auction: ऑक्शन लिस्ट में नाम आते ही इमोशनल हुए श्रीसंत, लोगों से इस चीज के लिए मांगी दुआ

Advertisement

इन सवालों के बीच उन्होंने यह भी बताया कि वह अगली नीलामी में कितनी धनराशि की उम्मीद कर रहे हैं. लेग स्पिनर ने अश्विन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ' मैं यह उम्मीद नहीं करता हूं कि मुझे 15 से 17 करोड़ राशि मिले. आपको पता है मेरे लिए आठ करोड़ की भी धनराशि पर्याप्त है.'

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

. ​

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार में छात्रों ने फिर तैयार किया मार्च का प्लान!
Topics mentioned in this article