SRH के खिलाफ गोल्डन डक होने के बाद क्यों हंसने लगे थे कोहली? खुद दिया जवाब, देखें Video

कोहली ने जारी सीजन में अपने खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, 'मेरे कैरियर में ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं बस मुस्करा देता हूं. मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोल्डन डक पर कोहली ने दिया जवाब
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोल्डन डक पर कोहली ने दिया जवाब
  • जारी सीजन में लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रह हैं कोहली
  • कोहली के बल्ले से 12 पारियों में निकले हैं 216 रन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पिछले कुछ सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला उनसे रूठा हुआ है. हाल यह है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में भी रनों के लिए जूझ रहे हैं. कोहली के इतने बुरे दिन चल रहे हैं कि वह मौजूदा सीजन में तीन बार गोल्डन डक हो चूके हैं. एसआरएच के खिलाफ वह दो बार एवं एलएसजी के खिलाफ एक बार गोल्डन डक हुए हैं. अपने पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ गोल्डन डक हो जानें के बाद वह इस कदर टूट गए थे कि वह बीच मैदान पर ही खुद पर हंसने लगे थे. यही नहीं इस दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम के कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) को उन्हें सहानुभूति देते हुए भी देखा गया था.

क्रिकेट में सबकुछ देख लिया: 

कोहली को एसआरएच के खिलाफ आउट होने के बाद मैदान पर हंसते हुए देखा गया था. आउट होने के बाद कोहली के इस मुस्कान को देख उनके फैंस भी हैरान थे. कोहली ने अब इस सवाल का जवाब आरसीबी इनसाइडर में एंकर दानिश सैत (मिस्टर नाग्स) को दिया है. दरअसल दानिश ने जब उनसे सवाल किया कि वह दो बार गोल्डन डक होने के बाद मुस्कुराने क्यों लगे थे. इसपर उन्होंने फिर से मुस्कुराते हुए कहा, 'पहली गेंद पर गोल्डन डक, दूसरी बार फिर गोल्डन डक मिलने पर मुझे सच में यह अहसास हुआ कि आपके जैसा होना (मिस्टर नाग्स) कैसा लगता है, बिल्कुल असहाय.'

GT vs LSG: लखनऊ की हार पर उखड़े गौतम गंभीर, कहा- हारने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन...

कोहली ने जारी सीजन में अपने खराब प्रदर्शन पर आगे कहा, 'मेरे कैरियर में ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं बस मुस्करा देता हूं. मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है.'

उन्होंने आगे कहा वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिए पर रखते हैं. उन्होंने कहा, 'वे मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते. उन पलों को नहीं जी सकते. मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता.'

पुजारा का मुरीद हुआ पाकिस्तानी स्टार, चाहता है उनकी यह खूबी अपने अंदर

बता दें मौजूदा सीजन में कोहली ने आरसीबी के लिए 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 19.64 की एवरेज से 216 रन निकले हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान महज एक अर्धशतकीय पारी निकली है. कोहली का मौजूदा सीजन में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 58 रन है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी