IPL 2022: ड्रेसिंग रूम में चहल से फील्डिंग कोच ने ऐसा कहकर लिए मजे, स्पिनर हो गया खुश- Video

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले मैच में कमाल का खेल दिखाकर हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चहल से फील्डिंग कोच ने लिए मजे

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले मैच में कमाल का खेल दिखाकर हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. सैमसन को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सैमसन की बल्लेबाजी मैच में खास रही लेकिन मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी भी चर्चा का विषय रही. चहल ने 3 विकेट अपने नाम किए. चहल की गेंदबाजी शानदार रही जिसने फैन्स को दिल जीत लिया. हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने ड्रेसिंग रूम का एक खास वीडियो शेयर किया  है जिसमें राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (RR fielding coach Yagnik) स्पिनर के साथ मजे लेते दिखाई दिए. Mitchell Starc की बीवी ने जमाया शतक, देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हुआ गदगद, ऐसे किया रिएक्ट

दरअसल दिशांत भी चहल के परफॉर्मेंस को लेकर अपनी फीलिंग व्यक्त करने के लिए तरीका निकाला और यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, '10 रुपये की पेप्सी, युजी भाई सेक्सी'. राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पुणे के स्टैंड से ड्रेसिंग रूम तक यह बोला जा रहा है.' उमरान मलिक की 'रॉकेट गेंद' पर उड़ी गिल्लियां, पडिक्कल को नहीं मिला संभलने का मौका- Video

बता दें कि नये खिलाड़ियों से सजी आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर आईपीएल के 15वें सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की. राजस्थान ने खेल के हर विभाग में सनराइजर्स को बौना साबित किया. कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 27 गेंद में 55 रन बनाये जिसकी मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 210 रन बनाये. जवाब में सनराइजर्स के तीन बल्लेबाज नौ रन पर और चार बल्लेबाज 29 रन पर पवेलियन लौट चुके थे . केन विलियमसन (2) की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी.

Advertisement
Advertisement

युजवेंद्र चहल ने अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद के विकेट लेकर सनराइजर्स की हालत और खस्ता कर दी.इसके बाद टीम की वापसी का कोई मौका नहीं बचा था. चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. Pak vs Aus: बाबर आजम का ODI में बेजोड़ कारनामा, रिचर्ड्स, रूट और कोहली, सभी का रिकॉर्ड टूटा

Advertisement

वहीं, मैच में राजस्थान की ओर से सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिये 41 गेंद में 73 रन बनाये जिसमें पडिक्कल ने 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन जोड़े  सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाये. वहीं आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर ने सिर्फ 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर रॉयल्स को 200 रन के पार पहुंचाया. (इनपुट भाषा के साथ)

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में चाय पीजिए और कुल्हड़ खाइये, ₹20 में दोनों का आनंद उठाइए | NDTV India