IPL में अजब-गजब ! एक ही छोर पर पहुंचे दोनों बल्‍लेबाज, OUT फिर भी नहीं हुए- Video

Comedy of errors In Cricket: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केकेआर (RCB vs KKR) को आईपीएल 2022 के छठे मैच में 3 विकेट से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बाल-बाल बचे कार्तिक और हर्षल पटेल

Comedy of errors In Cricket: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केकेआर (RCB vs KKR) को आईपीएल 2022 के छठे मैच में 3 विकेट से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक रहा. हालांकि आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जमाकर टीम को जीत दिला दी लेकिन आरसीबी को जीत के लिए पूर जोर कोशिश भी करनी पड़ी. ऐसा इसलिए क्योकि बेंगलोर को दिग्गज बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन बाद में शेरफेन रदरफोर्ड 28 और शाहबाज अहमद  27 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले गए.  इसके बाद बाकी का काम हर्षल पटेल 6 गेंद पर नाबाद 10 रन और कार्तिक ने 7 गेंद पर 14 रन बनाकर किया. बता दें कि जब कार्तिक और पटेल अहम समय में क्रीज पर थे तभी उस दौरान एक ऐसा मौका केकेआर के हाथ लगा था जिससे मैच का पासा पलट सकता था. उमेश यादव ने कोहली की 'कमजोरी' का उठाया फायदा, पुरानी गलती करने को मजबूर कर ऐसे निपटा लिया- Video

एक ही छोर पर आ गए दोनों बल्लेबाज, रन आउट होने से बच गए
आरसीबी की पारी के 19वें ओवर के दौरान एक हास्यास्पद घटना घटी जिसे देखकर फैन्स लोटपोट हो गए. दरअसल इस ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वेंकटेश अय्यर की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेला और तेजी से रन लेने के लिए क्रीज से बाहर आ गए. कार्तिक को रन के लिए आता देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी जोर लगाकर रन लेने के लिए भागते हैं, लेकिन तभी कार्तिक को आभास हुआ कि गेंद फील्डर उमेश यादव के पास पहुंच गई है. जिसके बाद उन्होंने रन ने लाने का इरादा करते हुए वापस अपने क्रीज पर लौट आए लेकिन दूसरीर ओर पटेल रन लेने के लिए काफी आगे निकल आए थे. ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए. कोहली के चहेते हर्षल पटेल का अनोखा कमाल, ऐसा करने वाले IPL इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने

केकेआर फील्डरों से हुई गलती
दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक छोर पर आए लेकिन उमेश द्वारा फेंका गया थ्रो सही दिशा में नहीं था, यानि नॉन स्ट्राइक की ओर थ्रो न फेंकर केकेआर फील्डर ने स्ट्राइक एंड की ओर थ्रो को फेंका था, ऐसे में कार्तिक के पास नॉन स्ट्राइक एंड की ओर भागने का मौका था. जैसे ही स्ट्राइक एंड की ओर फेंका गया थ्रो स्टंप को मिस करता है वैसे ही कार्तिक तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड की ओऱ भाग निकलते हैं. दिनेश कार्तिक भाग्यशाली रहते हैं कि वो सही तौर पर नॉन स्ट्राइक के क्रीज के अंदर पहुंच जाते हैं. 

Advertisement

RCB स्पिनर का करिश्मा, रहस्यमयी गेंद पर बल्लेबाज को दिया सदमा, उड़ गईं चेहरे की 'हवाइयां' - Video

Advertisement

यहां पर केकेआर के कप्तान अपने फील्डरों की इस भारी गलती पर सिर झुका लेते हैं और निराश हो जाते हैं. यदि इस अहम मौके पर हर्षल पटेल या फिर कार्तिक में से कोई एक बल्लेबाज रन आउट होता तो शायद मैच का पासा पलट सकता था. लेकिन केकेआर की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Farmer Protest News: सड़क से हटे किसान, Noida के दलित प्रेरणा स्थल पर गुजारेंगे रात