IPL 2022: विराट ने बताया कि अगर किसी सुबह वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रूप में उठेंगे, तो क्या करेंगे

IPL 2022: विराट ने कहा कि साल 2016 में आईपीएल का फाइनल खेलना और इसी साल वानखेड़े स्टेडियम में टी20  विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना मेरे करियर के सबसे दिल तोड़ देने वाले पल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
IPL 2022: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

IPL 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि अगर वह किसी दिन सुबह को पुर्तगाली फुटबॉल सु्परस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रूप में सोकर उठते हैं, तो वह उनके दिमाग को स्कैन करना पसंद करेंगे. ऐसा पहली बार नहीं है, जब विराट ने यह बयान दिया है कि वह रोनाल्डो के कितने बड़े फैन हैं. विराट ने पहले कई बार कहा है कि फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने के लिए रोनाल्डो उनके हीरो रहे हैं. आईपीएल की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आयोजित फोटो सेशन के मौके पर रोनाल्डोकी प्रशंसा करते हुए विराट ने ने बताया कि वह रोनाल्डो के वर्क एथिक्स (खेल के प्रति काम करने का तरीका) और उनकी फिटनेस के बहुत ही बड़े प्रशंसक हैं.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे सुरेश रैना के साथ एक मुलाकात ने बदल दी तिलक वर्मा की जिंदगी

पसंदीदा एथलीट के बारे में और यह पूछने पर अगर वह किसी दिन सुबह वही खिलाड़ी  के रूप में उठते हैं, तो आप क्या करेंगे, के जवाब में विराट ने बिना समय लिए तपाक से नाम लिया, "क्रिस्टियानो रोनाल्डो. अगर मैं किसी सुबह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रूप में उठता हूं, तो मैं उनका ब्रेन स्कैन करूंगा और यह पता लगाऊंगा कि उनके भीतर इतनी मानसिक ताकत कहां से आती है." इस दौरान विराट ने अपने सबसे यादगार और दिल तोड़ने वाले पलों को भी साझा किया.

विराट ने कहा कि साल 2016 में आईपीएल का फाइनल खेलना और इसी साल वानखेड़े स्टेडियम में टी20  विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना मेरे करियर के सबसे दिल तोड़ देने वाले पल रहे. बता दें कि कोहली उस सीजन में बहुत ही प्रचंड फॉर्म में थे. तब उन्होंने 16 मैचों में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए थे. यह उनका किसी भी सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने किया दिग्गज पेसर से उमरान मलिक का मार्गदर्शन करने का अनुरोध, बोले कि...

वहीं, विराट ने अपने सबसे यादगार पलों के बारे मे आईपीएल 2016 में क्वालीफायर-1 का नाम लिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि साल 2016 में हम अपना आखिरी मैच रायपुर में दिल्ली के खिलाफ खेले थे. और अगले क्वालीफायर में एबीडि विलियर्स  ने बेहतरीन पारी खेली, तो दूसरे छोर पर इकबाल उनके साथ थे. कोहली ने कहा कि मैच के बाद जश्न बहुत ही स्पेशल था और इसका मैंने आरसीबी के सदस्य के रूप में सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सिंधु समझौता खत्म होने के बाद कैसे घुटनों पर आ जाएगा पाकिस्तान?