उमरान मलिक ने फिर से लूटी महफिल, CSK के खिलाफ फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद

IPL 2022 CSK vs SRH:  भले ही आईपीएल 2022 के 46वें मैच में सीएसके ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया लेकिन मैच में एक बार फिर उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उमरान मलिक ने फिर से लूटी महफिल

IPL 2022 CSK vs SRH: भले ही आईपीएल 2022 के 46वें मैच में सीएसके ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया लेकिन मैच में एक बार फिर उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली. दरअसल उमरान की गेंदबाजी इस मैच में कोई खास नहीं रही लेकिन हमेशा की तरह मैच में सबसे तेज गेंद करने का कमाल कर दिखाया. सीएसके के खिलाफ मैच में उमरान ने 154 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी जो  इस मैच की ही नहीं बल्कि इस सीजन की भी सबसे तेज गेंद साबित हो गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन के नाम था. इस सीजन फर्ग्यूसन ने 153.9 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकना का कमाल किया था.  

'रफ्तार के सौदागर' Umran Malik की गेंद पर गायकवाड़ ने Easy Way में लगाया छक्का, देखकर गेंदबाज भी हैरान- Video

Advertisement

लेकिन अब फर्ग्यूसन के इस रिकॉर्ड को उमरान ने सीएसके के खिलाफ मैच में तोड़ दिया है. इतना ही नहीं मैच के बाद उमरान को मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 1 लाख रूपये से नवाजा गया. लगातार 9 बार उमरान को यह अवार्ड मिल चुका है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच के दौरान उमरान ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपनी गेंदबाजी के दौरान 154 kph की रफ्तार पर पहुंचे, एक बार उमरान ने ऋतुराज के खिलाफ तो वहीं एक गेंद इतनी ही रफ्तार के साथ धोनी के सामने की थी.  उमरान के इस कारनामें के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल सीएसके की पारी के 10वें की तीसरी गेंद जो गायकवाड़ ने खेली, वह गेंद 154 kph की रफ्तार से फेंकी गई थी. उमरान की यह गेंद शॉर्ट गेंद थी जिसपर बल्लेबाज बड़ा शॉट तो नहीं खेल  पाया लेकिन गेंद बल्ले के टॉप ऐज पर लगकर विकेटकीपर के ऊपर से चौके के लिए चली गई.

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी और मुकेश चौधरी के चार विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दो विकेट पर 202 रन बनाये. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए लेकिन 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे. वहीं कोंवे ने 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे. 

फिर से बतौर कप्तान धोनी को देखकर फैन्स ने दीवानगी में पार की की सारी हदें, खुद की आवाज नहीं सुन पा रहा कमेंटेटर- Video

जवाब में सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन बनाये. चेन्नई के लिये चौधरी ने 46 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिशेल सेंटनेर और ड्वेन प्रिटोरियस को एक एक विकेट मिला 

Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh Death: देश की Financial Conditions और Unemployment पर क्या बोले थे मनमोहन सिंह
Topics mentioned in this article