उमेश यादव ने कोहली की 'कमजोरी' का उठाया फायदा, पुरानी गलती करने को मजबूर कर ऐसे निपटा लिया- Video

IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल 2022 के छठे मैच में केकेआर के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने अपनी पारी में 7 गेंद का सामना किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उमेश यादव ने कोहली को फंसाया

IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल 2022 के छठे मैच में केकेआर के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने अपनी पारी में 7 गेंद का सामना किया. अपनी छोटी पारी में भले ही कोहली 2 चौका जमाने में सफल रहे लेकिन अपनी वही पुरानी गलती को दोहराते हुए विराट आउट हो गए. दरअसल उमेश यादव (Umesh Yadav) को पहले से ही ज्ञात था कि भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर सहज नहीं रहता है. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के खिलाफ ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करने की रणनीति अपनाई जिसका फल गेंदबाज को मिला. कोहली के चहेते हर्षल पटेल का अनोखा कमाल, ऐसा करने वाले IPL इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने

दरअसल जिस गेंद पर कोहली आउट हुए वह गेंद उमेश ने ऑफ स्टंप की ओर करी थी, गेंद पिच पर टप्पा खाकर हल्की बाहर निकलती है, लेकिन गेंद में ज्यादा  उछाल रहती है जिससे दिग्गज बल्लेबाज चकमा खा जाता है. इसके बाद गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जैक्शन के दस्तानें में जाने के लिए हवा में यात्रा करने लग जाती है. जैक्शन बिना गलती किए आसान सा कैच लपक लेते हैं. इस तरह से कोहली का विकेट गिरता है. 

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान से पहले उमेश ने अनुज रावत को भी आउट करके केकेआर को बड़ी सफलता दिलाई थी. दूसरी ओर श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 128 रन पर समेट दिया. हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये । उनके अलावा आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. RCB स्पिनर का करिश्मा, रहस्यमयी गेंद पर बल्लेबाज को दिया सदमा, उड़ गईं चेहरे की 'हवाइयां' - Video

Advertisement
Advertisement

केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाये जबकि उमेश यादव ने 18 और वरूण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया, केकेआर के लिये सर्वोच्च साझेदारी 27 रन ही उमेश और वरूण के बीच रही. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Salman Khan के लिए आया धमकी भरा मैसेज, Lawrence से दुश्मनी खत्म कराने के मांगे 5 करोड़