मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड ने सोमवार को कहा कि उन्हें लगा कि उनका सत्र इंडियन प्रीमियर लीग में पहली जीत दर्ज करने के बाद ही शुरू हुआ. मुंबई ने लगातार आठ मैच गंवाने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की थी. मुंबई इंडियंस की टीम 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है, लेकिन डेविड ने अब तक मुंबई की तीनों जीत में बल्ले से योगदान दिया है.
जब मधुमक्खियों ने एक क्रिकेट मैच को बीच में रोका, देखें कैसे मैदान पर लेट गए सभी प्लेयर्स
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई के अगले मैच की पूर्व संध्या पर डेविड ने कहा, ‘जब तक हमने पहली जीत दर्ज नहीं की तब तक ऐसा लगा ही नहीं कि हमारे लिए सत्र शुरू हो गया है. इसके बाद से हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला.' उन्होंने कहा, ‘हमने अपने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं और टीम काफी अच्छा महसूस कर रही है.'
डेविड ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को समझने से मदद मिली. उन्होंने कहा,‘बेशक रोहित ने काफी क्रिकेट खेला है इसलिए उसके अनुभव से फायदा उठाने का प्रयास करना था, धैर्य रखना, भारतीय हालात में कौन सी चीजें काम करती हैं उन्हें समझना और एक टीम के रूप में हम कैसे खेलना चाहते हैं.'
हेटमायर आखिरी लीग मैच के लिए लौटे, हैरान न हों, यह है लेफ्टी बल्लेबाज के हैरानी भरे औसत की वजह
छह आईपीएल मुकाबलों में 106 रन बनाने वाले डेविड ने कहा, ‘उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा अनुभव रहा और उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहेगा.'ऑस्ट्रेलियाई मूल के सिंगापुर के खिलाड़ी डेविड को छक्के जड़ने में महारत हासिल हैं और उन्होंने कहा कि अपने इस कौशल को निखारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe