चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों गुरुवार को एक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की टीम ने सीएसके (Chennai Super Kings) को सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट करते हुए टारगेट को 14.5 ओवरों में आराम से हासिल कर लिया और जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही धोनी की टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी खत्म हो गया और वो मुंबई की तरह ही रेस से बाहर हो गए. आईपीएल (IPL) की दो सबसे सफल टीमें अब टूर्नामेंट में अपनी साख बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगी.
मुंबई के लिए जीत की नींव उनके गेंदबाजों ने रखी और सीएसके को एक खराब शुरुआत के लिए मजबूर कर दिया. शुरुआत में ही विकेट गिरने के बाद चेन्नई की टीम इससे उबर नहीं पाई और एक छोटे स्कोर पर सिमट गई. हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी ये कोई आसान नहीं था. अपने टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन से जूझ रही एमआई ने सिर्फ 33 रन पर अपने शुरू के 4 विकेट गंवा दिए थे. एक समय पर ऐसा लगा जैसे सीएसके (CSK) की नई खोज मुकेश चौधरी कहर बरपा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने दिया विराट कोहली को अनोखा सुझाव, कहा - '10 साल पहले अपनी जवानी में लौट जाओ'
ब्रावो ने सीएसके को किया निराश
ऐसे मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स अपने सबसे बड़े हथियार से प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने हाल ही में लसिथ मलिंगा का आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लेकिन ये दिग्गज विंडीज खिलाड़ी इस मैच में अपने युवा साथी का साथ देने में असफल रहा, जिसका खामियाजा टीम ने हार से चुकाया.
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ब्रावो के खराब प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि ब्रावो का प्रदर्शन बताता है कि "वो जरुरत पड़ने पर विकेट नहीं निकाल सकते हैं".
यह भी पढ़ें: लाबुशेन की शॉर्ट गेंद पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस तरह ग्राउंड पर हुए चित, Video हुआ वायरल
वीरु ने ब्रावो को फेल करार दिया
मैच के बाद समीक्षा करते हुए सहवाग ने एक मीडिया चैनल से कहा, "आज हमको पता चलता है कि टीम को जरूरत पड़ने पर ब्रावो विकेट नहीं चटका सकते हैं. वो तभी विकेट ले पाते हैं जब उनकी गेंद पर कोई बल्लेबाज आक्रामक हो रहा हो. नहीं तो वो विकेट नहीं निकाल सकते और वही हमें आज देखने को मिला."
उन्होंने आगे कहा, "सीएसके को चाहिए था कि ब्राओ भी विकेट निकाले और 7वे ओवर पर गेंदबाजी करने के लिए आए. वो जोखिम नहीं उठाने वाले बल्लेबाजों का शिकार करने में फेल साबित हुए."
इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके लगातार 9वे स्थान पर बनी हुई है. खेले गए अपने 12 मैचों में चेन्नई ने सिर्फ 4 जीते हैं. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 9 मैच हार कर टेबल में सबसे नीचे मौजूद है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe