IPL 2022: यह दिग्गज बना लखनऊ टीम का कोच, केएल राहुल के भी जुड़ने की उम्मीद

IPL 2022: पिछले दो सत्र से पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल के भी संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2022: केएल राहुल लखनऊ के कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं
नयी दिल्ली:

अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में संस्करण में शामिल नयी टीमें भी अंतिम अपने स्टॉफ को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. हालांकि, अहमदाबाद की सीवीसी कैपिटल को अभी जांच में क्लीयर होना बाकी है, लेकिन गोएनका ग्रुप एंड कंपनी की लखनऊ टीम पर बहुत ही तेजी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में उसने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तन एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. फ्लावर पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे थे. लनखऊ टीम का नाम तय होना अभी बाकी है. पिछले दो सत्र से पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल के भी संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: रोहित और जडेजा ने एनसीए में पसीना बहाना किया शुरू, इतने दिन में ठीक होंगे खिलाड़ी

फ्लावर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मैं नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिये बेहद उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिये बहुत आभारी हूं. मुझे 1993 में भारत के अपने पहले दौरे के बाद से हमेशा भारत का दौरा करना, यहां खेलना और कोचिंग करना पसंद है.' उन्होंने कहा, ‘भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और एक आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना बड़ा सम्मान है और मैं गोयनका और लखनऊ टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement

फ्लावर ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मैं लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के साथ कुछ सार्थक और सफल कार्य करने की चुनौती का पूरा लुत्फ उठाऊंगा. मैं नये साल में उत्तर प्रदेश की यात्रा करने तथा प्रबंधन और अपने सहयोगियों से मिलने के लिये उत्सुक हूं.' वहीं, गोयनका ने कहा, ‘एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में एंडी ने क्रिकेट इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है. हम उनके पेशेवरपन का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमारे ‘विजन' के अनुकूल काम करेंगे और हमारी टीम की साख बढ़ाएंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कांबली ने शेयर की वर्षों पुरानी तस्वीर, सचिन को छोड़ अन्य खिलाड़ियों को पहचानना हुआ मुश्किल

जिम्बाब्वे का यह दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच भी रहा है. उनके रहते हुए इंग्लैंड ने 2010 में टी20 विश्व कप जीता और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. गोयनका के अगुवाई वाले आरपी-एसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, टीम का नाम तय होना अभी बाकी है.

Advertisement

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए Railways का महा इंतजाम! चलेंगी 3 हजार Special Trains