IPL 2022: ये हैं आईपीएल इतिहास 5 सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा बाहुबली

IPL 2022: विंडीज के ही एक और लेफ्टी हैं निकोलस पूरन. यूं तो इनसे ऊपर कई और कई बल्लेबाज हैं, लेकिन हम यहां फिलहाल सक्रिय हैं और इस संस्करण में खेलने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: केकेआर की इस साल राह आंद्रे रसेल पर बहुत निर्भर करेगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ये पांच हैं सबसे बड़े फोड़ू, सबसे बड़े तोड़ू
  • इनकी पिटाई से बॉलर थर-थर कांपते हैं
  • कौन बनेगा इस बार बाजुओं का बादशाह ?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

PL 2022:  हालिया सालों में आईपीएल (IPL 2022) में बल्लेबाजी एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गयी है. इसे अगर समझना चाहते हैं, तो ऐसे समझिए: विकेटकीपर के सिर के ऊपर से शॉट, रिवर्स स्पीव वगैरह. कोई कहां से शॉट खेल रहा है, तो कोई कहीं से. और शॉटों का जमावाड़ा हुआ, तो ऐसे-ऐसे बल्लेबाज पैदा हो गए, जो पिच पर उतरने से पहले ही बल्लेबाज गेंदबाजों को पसीना छुड़ा देते हैं. और ऐसे बल्लेबाजों को आम भाषा में कहा जाता है, "फोड़ू बल्लेबाज". और आज हम आपको मिलाएंगे आईपीएल के सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाजों से. ये आईपीएल के इतिहास में एक तरफ हैं और बाकी एकतरफ. मतलब ये पांच स्ट्राइक रेट के मामले में हैं सबसे अव्वल और रेस इन्हीं के बीच होने जा रही है. खासकर तब, जब मुकाबले भारतीय पिचों पर होने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: आधी रात को सड़क पर दौड़ते इस बच्चे के Viral Video पर पीटरसन ने कही मन को छू लेने वाली बात

जी हां, बात सबसे अव्वल स्ट्राइक रेट की हो रही है, सबसे बड़े बाहुबली ये पांच सबसे बड़े बाहुबली हैं. पहले हैं विंडीज या कहें कि केकेआर के आंद्रे रसेल. जब रसल की गदा चलती है, तो बड़े-बड़े बॉलरों को सांप सूंघ जाता है. रसेल ने 84 मैचों की 70 पारियों में 178.57 का औसत निकाला है. तो इन्हें टक्कर दे रहे हैं इन्हीं के देश के सुनील नरेन. इस लेफ्टी बल्लेबाज का 134 मैचों की 76 पारियों में 161.69 का स्ट्रा. रेट है. 

Advertisement

विंडीज के ही एक और लेफ्टी हैं निकोलस पूरन. यूं तो इनसे ऊपर कई और कई बल्लेबाज हैं, लेकिन हम यहां फिलहाल सक्रिय हैं और इस संस्करण में खेलने जा रहे हैं. निकोलस पूरन का 33 मैचों की 31 पारियों में स्ट्राइक रेट  154.98 का है.  चलिए इन सहित फिलहाल आईपीएल में सक्रिय शीर्ष पांच फोड़ू या सबसे बड़े बाहुबलियों का स्ट्रा. रेट जान लीजिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया धमाका, MI Arena में जमकर हुई मस्ती, देखें VIDEO

Advertisement

बल्लेबाज           मैच             पारी             स्ट्रा. रेट
आंद्रे रसेल          84               70             178.57
सुनील नरेन        134            76              161.69
निकोलस पूरन    33              31               154.98
हार्दिक पंड्या      92              85               153.91
ग्लेन मैक्सवेल     97             93                151.84
 

..तो ये बेस्ट स्ट्राइक-रेट के मामले में इस आईपीएल में खेलने जा रहे सबसे बड़े फोड़ू या सबसे बड़े बाहुबली बल्लेबाज हैं. ये सितारे अपने आप में ही एक परिचय हैं. और अब जब जंग स्ट्राइक-रेट की छिड़ेगी, तो नजर इन पर भी रहेगी कि कौन किसे पटखनी देता है. 
 

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car