IPL 2022: सुनील गावस्कर ने अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए रखी नए नियम की मांग, जानें क्या है वजह

पूर्व कप्तान का मानना है कि जरुर युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में अपना उम्दा खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अभी और लंबा सफर तय करना है. ऐसे में एकाएक खिलाड़ियों पर भारी धनवर्षा से उनका ध्यान भंग हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन से पहले आगामी 12 एवं 13 तारीख को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आगामी नीलामी प्रक्रिया के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी शामिल हैं. आगामी नीलामी प्रक्रिया में हाल ही में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को शिकस्त देकर विजेता बनीं भारतीय अंडर-19 टीम के भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हो सकती है. 

मेगा ऑक्शन से पहले देश के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल टीमों से युवा खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह किया है. दरअसल उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी आईपीएल में चंद मिनटों में करोड़पति बन जाते हैं जिससे उनके खेल पर प्रभाव पड़ता है. 

IND vs WI: तीसरे वनडे मुकाबले में इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, इस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित!

Advertisement

पूर्व कप्तान का मानना है कि जरुर युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में अपना उम्दा खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अभी और लंबा सफर तय करना है. ऐसे में एकाएक खिलाड़ियों पर भारी धनवर्षा से उनका ध्यान भंग हो सकता है. बीते कुछ वर्षों में कुछ खिलाड़ियों को ऐसी परिस्थिति में देखा गया है.

Advertisement

यही नहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ियों के लिए नए नियम लगाने का भी सुझाव दिया है. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों पर आईपीएल में एक करोड़ रुपए तक कि सीमा लगाए जाए जिससे वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए लालायित रहें. 

Advertisement

IPL 2022: ऑक्शन से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात

सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को आसानी से पैसे मिलने पर उनका ध्यान भंग हो सकता है. ऐसे में खेल प्रशासकों को ऐसे नियम बनाने चाहिए जिससे से वह साल दर साल बेहतर पप्रदर्शन करने के लिए उत्सुक रहें. 

Advertisement

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article