'मैं तो रस्ते से जा रहा था...' बैट और बॉल के साथ दिखा पंजाब के खिलाड़ियों का अलग अंदाज, Video

पंजाब की टीम ने अपने खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कई खिलाड़ी मैं तो रस्ते से जा रहा था...' गानें के साथ मजेदार अंदाज में बैट बॉल के साथ खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब के खिलाड़ी खेल में भाग लेते हुए
मुंबई:

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए जारी सीजन अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. हाल यह है कि टीम अपने 11 मुकाबलों में पांच जीत एवं छह हार के बाद 10 अंक (-0.231) लेकर अंकतालिका में आठवें स्थान पर स्थित है. पंजाब की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबले अब जीतने होंगे. यही नहीं टीम को लक की भी जरूरत है, क्योंकि कई अन्य टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. 

प्ले ऑफ के लिए जारी संघर्ष के बीच पंजाब की टीम ने अपने खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी शशि के साथ बैट पर गेंद उछालते हुए नजर आ रहे हैं. इस खेल में राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा के अलावा कई अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आए. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को 'मैं तो रस्ते से जा रहा था, भेल पुड़ी खा रहा था' गाने पर बैट के साथ गेंद को उछालते हुए देखा गया.

सात समुंदर पार नेपाली महिला क्रिकेटर ने 'पुष्पा' स्टाइल से बाधा समां, ICC मजबूर हुआ शेयर करने पर Video

इस खेल में सबसे मजेदार वाकया जिस खिलाड़ी के साथ देखा गया, वह थे श्रीलंकाई क्रिकेटर भानुका राजपक्षे. दरअसल भानुका श्रीलंका से आते हैं. ऐसे में उनको हिंदी समझना थोड़ा कठिन नजर आया. इसके पश्चात् उन्होंने इस खेल में हिस्सा लिया और गाते हुए सर्वाधिक बार गेंद को बल्ले के साथ उछाला.

बता दें जारी सीजन में पंजाब के जो शेष मुकाबले बचे हुए हैं वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो इन तीनों टीमों को शिकस्त देना ही होगा. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Milkipur Bypolls: सपा का PDA चलेगा या BJP का हिंदुत्व, राष्ट्रवाद कार्ड? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article