IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले शिमरोन हेटमायर ने किया अपने प्लान का खुलासा

IPL 2022: गुयाना के बल्लेबाज ने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए एक फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज) की भूमिका में प्रभावित किया था

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2022: हेटमायर इस साल राजस्थान के लिए खेलेंगे
मुंबई:

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के  मुख्य कोच कुमार संगकारा से सीख लेकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतर बनने के साथ लाल गेंद वाले क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए उत्सुक हैं. बाएं हाथ के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की बड़ी नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था.

हेटमायर ने कहा, ‘कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी की देख-रेख में खेलना काफी रोमांचक है. वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है, मैंने उनके बारे में काफी शानदार बातें सुनी हैं और उनके अनुभव से सीख लेकर इसे अपने खेल में लागू करने का इंतजार कर रहा हूं. यह न केवल सफेद गेंद के प्रारूप में बल्कि सबसे लंबे प्रारूप में भी मुझे बेहतर बनने में मदद कर सकता है.'

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन ने मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका में हासिल की पहली जीत

गुयाना के बल्लेबाज ने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए एक फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज) की भूमिका में प्रभावित किया था और उन्हें आईपीएल के आगामी सत्र में राजस्थान की टीम के लिए इसे दोहराने की उम्मीद की. उन्होंने कहा, ‘मैं रॉयल्स की टीम से जुड़ने पर वास्तव में उत्साहित हूं. मैंने अपने अच्छे दोस्त एविन लुईस से फ्रेंचाइजी के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें सुनी हैं, और मैं टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  ...तो एमएस धोनी सफेद गेंद क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड तोड़ देते, गौतम गंभीर ने कहा, video

हेटमायर ने बड़ी रकम के साथ टीम से जुड़ने को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा कि उनके लिये यह महत्वपूर्ण है कि वह उस भूमिका को अच्छे से निभाये जो उन्हें सौंपी जाए. उन्होंने कहा, ‘मुझ पर बड़ी कीमत का कोई दबाव नहीं है, जब मैं वहां रहूंगा तो तो रॉयल्स की मदद करना एक चुनौती होगी है. ‘प्राइस टैग' वास्तव में मेरे लिए मायने नहीं रखता है, मेरे लिए मेरे द्वारा बनाए गए रन और टीम में योगदान मायने रखते है.' इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा. ‘मैं टीम से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?