IPL 2022: सहवाग को नहीं पसंद आयी पंत की स्टाइल, वीरू ने दी दिल्ली कैपिटल्स कप्तान को वॉर्निंग

IPL 2022: रू बोले कि पंत को केवल एक ही बात की परवाह करनी चाहिए और वह है उनकी एप्रोच जिसके साथ वह खेल रहे है. मैचों में हार जीत चलती रहेगी, लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: ऋषभ पंत की एप्रोच को लेकर काफी बातें हो रही हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का  प्रदर्शन चर्चा का विषय है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि पृथ्वी शाह ने ताबड़तोड़ करीब 180 के स्ट्रा. रेट से अर्द्धशतक बनाया, तो पंत केवल 36 गेंदों पर 39 रन ही बना सके. दिल्ली कोटे में 3 विकेट पर 149 रन ही बना सका था और यह धीमापन दिल्ली की हार की वजह बन गया. लोग बातें कर रहे हैं कि यह आखिर यह पंत को क्या हुआ? और पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी पंत की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने किया राशिद खान की भूमिका को साफ, बताया कि कहां इस्तेमाल करेंगे लेग स्पिनर का

सहवाग ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ऋषभ पंत को खुलकर खेलना चाहिए था और बेहतर होगा कि वह आगे अपना नैसर्गिक खेल खेलें. ज्यादा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने की कोशिश यह होगी कि उनका सेशन खराब हो जाएगा. वीरू बोले कि पंत को केवल एक ही बात की परवाह करनी चाहिए और वह है उनकी एप्रोच जिसके साथ वह खेल रहे है. मैचों में हार जीत चलती रहेगी, लेकिन यह पंत की एप्रोच ही है, जो उनके रन और टीम के जीत के आसार तय करेगी.

Advertisement

सहवाग ने कहा कि पंत ने करीब 30-32 गेंद खेलीं. इतनी गेंद खेलकर पंत 60 रन बना सकते हैं. अगर पंत  बीस रन और बना लेते, तो यह लखनऊ टीम के लिए महंगा पड़ता, लेकिन पंत ने जब ये रन नहीं ही बनाए, तो ऐसा नहीं ही हुआ और लखनऊ ने मैच जीत लिया. सहवाग ने पंत को वॉर्निंग देते हुए कहा कि पंत को अपनी एप्रोच नहीं बदलनी चाहिए थी. उन्हें स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए. जिस दिन भी आक्रामक रवैये के साथ खेलते हैं, तो वह अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:   चहल को 15वीं मंजिल से लटकाने वाले क्रिकेटर पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- 'आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए..'

Advertisement

सहवाग ने कहा कि अगर पंत यह सोचते हैं कि वह कप्तान हैं और उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहिए, तो मैं नहीं सोचता कि वह इस रवैये के साथ इस सीजन में सफल हो पाएंगे. कारण यह है कि जिम्मेदारी के साथ खेलना पंत की शैली नहीं है. उन्हें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि उन्हें आखिर तक पिच पर टिके रहना है. उन्होंने कहा कि अगर पंत को खराब गेंद मिलती है, तो उन्हें इस पर प्रहार लगाने चाहिए या सिंगल लेना चाहिए. उनके दिमाग में तीसरा विकल्प नहीं होना चाहिए. पंत को इस बात को लेकर स्पष्ट होना चाहिए कि उनके रडार पर क्या है.

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi CM Atishi On Ramesh Bidhuri: 'रमेश बिधूड़ी को CM फेस बनाने जा रही BJP'