IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब द्वारा दिए गए 209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इस तरह से पंजाब यह मैच 54 रनों से जीतने में सफल रहा. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन मैक्सवेल ने बनाए. मैक्सवेल ने 22 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पाटीदार ने 21 गेंद पर 26 रन बनाए. पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें कोहली का विकेट भी शामिल रहा. ऋषि धवन और राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिला. स्कोरकार्ड
इससे पहले पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए थे. पंजाब की ओर से बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 66 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर धुआंधार 70 रन की पारी खेली, जिसके कारण पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बना पाने में सफल रही थी. बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए तो वहीं हसरंगा ने 2 विकेट लेने में सफलता पाई. मैक्सवेल और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला. वहीं, इस मैच में टॉस बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीता था पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स XI
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह