RCB का खिलाड़ी बना स्पाइडर मैन, मैदान में लंबी दौड़ लगाने के बाद फिसलते हुए कैच लपककर सबको किया हैरान, देखें Video

नितीश राणा के कैच के लिए मैदान में लंबी दौड़ लगाने के बाद फिसलते हुए कैच पकड़ने का वीडियो डेविड विली का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डेविड विली ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) का छठवां मुकाबला बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की टीम को चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान आरसीबी के लिए शिरकत कर रहे 32 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली (David Willey) ने आकाश दीप की गेंद पर नितीश राणा का कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. 

दरअसल बैंगलौर की टीम के लिए पहले पॉवरप्ले का आखिरी ओवर आकश दीप (Akash Deep) लेकर मैदान में आए. दीप के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल रहे और मिस टाइमिंग की वजह से गेंद हवा में काफी उपर चली गई. इस बीच विली ने मैदान में लंबी दौड़ लगाते हुए स्पाइडर मैन के अंदाज में फिसलते हुए कैच लपकर सबको हैरान कर दिया. 

RCB स्पिनर का करिश्मा, रहस्यमयी गेंद पर बल्लेबाज को दिया सदमा, उड़ गईं चेहरे की 'हवाइयां' - Video

कल के मुकाबले में नितीश राणा कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पांच गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10 रन की पारी खेली. 

वहीं बात करें बीते मैच में विली के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों से अहम भूमिका निभाई. उन्होंने टीम के लिए पहले पहल गेंदबाजी में दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज सात रन खर्च किए. उसके पश्चात् विकेटों के पतझड़ के बीच आरसीबी के लिए उपरी क्रम में आकर विकेटों को रोकने की कोशिश की. 

IPL 2022: आज होगी LSG और CSK की भिड़ंत, जानें कहां और कैसे Live देख सकते हैं यह हाईवोल्टेज मुकाबला

Advertisement

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ डेविड विली 28 गेंद में 18 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन बेहतरीन चौके निकले.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha और Rajya Sabha में Constitution पर होगी बहस