IPL 2022: रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि आखिर किस वजह से राजस्थान के हाथों से मैच फिसल गया

RR vs MI: राजस्थान ने मुंबई को पावरप्ले में कुछ खास नहीं करने दिया और दो विकेट भी लिये लेकिन कामचलाऊ गेंदबाज डारेल मिशेल ने सातवें ओवर में 20 रन लुटा दिये.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट में अभी तक टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई की 5 विकेट से जीत
  • राजस्थान के खिलाफ मिल ही गया जीत का स्वाद
  • रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया 1 विकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नवी मुंबई:

राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार के बाद कहा कि यदि ओस अहम भूमिका नहीं निभाती तो 159 रन का लक्ष्य पर्याप्त होता. मुंबई ने इस मैच में जीत दर्ज करके आखिरकार आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला तथा अपने कप्तान रोहित शर्मा को 35वें जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ उपहार दिया. मुंबई के सामने 159 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में हासिल कर दिया. उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 51 और तिलक वर्मा ने 35 रन बनाए. अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि ओस ने भूमिका नहीं निभाई होती तो यह स्कोर पर्याप्त होता, लेकिन बहुत अधिक ओस पड़ रही थी, इसलिए लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए.'

यह भी पढ़ें: क्यों हार्दिक पंड्या ने कहा कि गुजरात टाइटंस में कोई जूनियर-सीनियर नहीं है

मैच के बाद अश्विन ने कहा, ‘158 प्रतिस्पर्धी स्कोर था. यह इससे जुड़ा था कि हमारी शुरुआत कैसे रही थी. हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी तुलना में एक विकेट अधिक लिया था.'अश्विन ने कहा, ‘इसलिए यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था और हमने इस सत्र में जो भी स्कोर बनाया उसका अच्छा बचाव किया. हार दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ओस ने अहम भूमिका निभाई. गेंद ओवरपिच हो रही थी और स्पिनरों का उपयोग आखिर में नहीं किया जा सकता था.' उन्होंने कहा, ‘जब ओस प्रभाव डालती है तो ऐसा होता है. हमने अच्छा स्कोर बनाया था. यदि यह 10-15 रन अधिक होता तो अच्छा होता, लेकिन आईपीएल में (एक टीम के) 14 मैचों में कभी ऐसा हो जाता है.'

यह भी पढ़ें:  ...तो हमारी कहानी थोड़ी अलग होती, पहली जीत के बाद के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा

राजस्थान ने मुंबई को पावरप्ले में कुछ खास नहीं करने दिया और दो विकेट भी लिये लेकिन कामचलाऊ गेंदबाज डारेल मिशेल ने सातवें ओवर में 20 रन लुटा दिये. अश्विन ने कहा, ‘पिछले मैच में भी डारेल मिशेल ने सातवां ओवर किया था. यह छठ गेंदबाज के लिये हमारी रणनीति का हिस्सा है, लेकिन आज यह नहीं चल पायी. कभी ऐसा होता है.' मुंबई ने सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर उतारा और उसका उसे फायदा मिला. सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं कभी निजी उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाता, लेकिन यदि उनसे टीम को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। जीत से सकारात्मक माहौल बनता है.'

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Election 2025