उमरान मलिक के तेजतर्रार गेंदबाजी से गदगद हुए रवि शास्त्री, युवा खिलाड़ी के लिए कह दी यह बात

22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के तेजतर्रार गेंदबाजी को देखकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रवि शास्त्री ने उमरान मलिक की जमकर सराहना की
एसआरएच की टीम का हिस्सा हैं मलिक
मलिक के तेजतर्रार गेंदबाजी से प्रभावित हैं शास्त्री
मुंबई:

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में भी जारी है. युवा तेज गेंदबाज ने बीते कल इस सीजन की शुरुआत वहीं से की जहां उन्होंने पिछले सीजन में छोड़ा था. मलिक ने बीते कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान 39 रन खर्च करते हुए दो अहम सफलता प्राप्त की. मलिक ने आरआर के जिन दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें इंग्लिश विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और भारतीय होनहार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है.

राजस्थान के खिलाफ मलिक की बेहतरीन गेंदबाजी को देख देश के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी उनकी जमकर सराहना की है. उन्होंने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर खास बातचीत के दौरान कहा, 'इस गेंदबाज में निरंतरता है और मुझे उसका बर्ताव पसंद है. उनके अंदर सीखने की ललक है और उनके पास नैसर्गिक गति भी है. अगर वह लाइन लेंथ के साथ सटीक जगह पर गेंदबाजी करेंगे तो वह बल्लेबाजों को खुब परेशान कर सकते हैं. हमें उनका देखभाल करना होगा. उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं है और वह देश के लिए खेलने वाला खिलाड़ी है.'

Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में किया प्रवेश, सेमीफाइनल मुकाबले में मिली 157 रनों से बड़ी जीत

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने टीम मैनेजमेंट से गुजारिश की है कि उन्हें देश के सीनियर खिलाड़ियों के साथ रखा जाए और उनपर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा, 'वह कब परिपक्व होंगे ये तो भविष्य में ही पता चलेगा, लेकिन उनसे संवाद करना बेहद जरुरी है. युवा खिलाड़ी का ध्यान रखा जाए और उन्हें देश के सीनियर खिलाड़ियों के बीच रखा जाए जिससे वह अपने पथ से भटके नहीं.'

Advertisement

बता दें एसआरएच की टीम ने मलिक को मेगा ऑक्शन से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. मलिक को बीते सीजन अपनी टीम के लिए महज तीन मुकाबले खेलने को मिले थे. इस दौरान उन्होंने अपनी तेजी से सभी को काफी प्रभावित किया था. आईपीएल 2021 में बेहतरीन गेंदबाजी का ही नतीजा था कि उन्हें आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया के लिए चुना गया था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire 50 Updates: Indian Army | LOC | Vikram Misri | Shehbaz Sharif | Ind-Pak