राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बचे हुए मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को अपनी टीम में शामिल किया है. बॉश आरआर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) की जगह लेंगे. कूल्टर नाइल को मार्च में पिंडली की चोट लग गई थी और वह बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह शामिल किए गए 27 वर्षीय बॉश राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम में बतौर नेट गेंदबाज रह चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 30 टी20 मैच में 151 रन बनाए हैं और 18 विकेट चटकाए हैं. वह 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. आरआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
जारी सीजन में कागजों पर सबसे ज्यादा संतुलित टीम राजस्थान रॉयल्स ने अब तक काफी अच्छी प्रदर्शन किया है. आरआर ने खेले अपने 12 मैचों में सात में जीत हासिल की और अंक तालिका में 14 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: ट्रेंट बोल्ट के साथ हुआ जोरदार प्रैंक, राजस्थान रॉयल्स के साथियों ने खूब लिए मजे, देखें Video
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले अपने पिछले मैच में आरआर को 8 विकेट से एक बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है. राजस्थान को 160 रन के आसान स्कोर पर रोक कर डीसी ने इस टारगेट को 7 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया था.
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 15 मई (रविवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ब्रेबोन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये ग्रुप स्टेज में रॉयल्स का 13वा मैच होगा, इसके बाद आरआर की टीम अपना आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ 20 मई को ब्रेबोन स्टेडियम में ही खेलेगी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe