इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमें नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन की अपनी पहली सफलता हाथ लगी. वहीं चेन्नई की टीम को इस सीजन की लगातार चौथी हार मिली.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद की जीत में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 50 गेंद में 75 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और शानदार तीन छक्के निकले.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
अभिषेक शर्मा के बाद हैदराबाद की टीम के लिए आज जिस खिलाड़ी ने लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया वह 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) रहे. उन्होंने टीम के लिए मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंद में 39 रन की नाबाद तेज तर्रार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
राहुल त्रिपाठी के इस बेहतरीन बल्लेबाजी का नतीजा यह रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18 गेंद शेष आठ विकेट से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही. राहुल के इस उम्दा प्रदर्शन की क्रिकेट विशेषज्ञ भी जमकर सराहना कर रहे हैं.
RCB vs MI: विराट को हजम नहीं हुआ नेट प्रैक्टिस पर बोल्ड होना, गुस्से में बैट दे मारा जमीन पर, Video
बात करें इस सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने हैदराबाद के लिए अबतक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन पारियों में 83 रन निकले हैं. राहुल ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. हालांकि वह इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके पश्चात् उन्होंने इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला बीते चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में वह 30 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 44 रन बनाने में कामयाब रहे.
IPL 2022: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज को बताया विश्व की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक
इन दोनों मुकाबलों के बाद उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा मुकाबला आज चेन्नई के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में वह 15 गेंद में 39 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे.