IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात ने राजस्थान (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1) को हरा दिया. डेविड मिलर ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. किलर मिलर (David Miller) ने 38 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जमाए. इसके अलावा कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने 27 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे, गुजरात के जीतने के बाद दोनों खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखे और एक दूसरे से काफी समय तक गले लगकर जीत का जश्न मनाते दिखे. खासकर मिलर काफी खुश थे और जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया वह देखकर यह अंदाजा लगाना काफी था कि वो क्या बताना चाहते थे.
महिला गेंदबाज ने शरीर को 'तोड़ मरोड़' कर की गेंदबाजी, देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड- Video
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
मिलर ने जीत का जश्न तो जोशिले अंदाज में बनाया ही बल्कि दर्शक दीर्घा में गुजरात को सपोर्टर भी काफी जोश में नजर आए. मैच जीतने के बाद राशिद खान, हार्दिक और मिलर एक साथ फोटो भी खिंचवाते दिखे.
मैच की बात करें तो मिलर के तूफानी अर्धशतक और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर एक में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही सत्र में फाइनल में जगह बनाई.
रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने मिलर (नाबाद 68) और पंड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की.
15 साल के गेंदबाज ने Alastair Cook को किया बोल्ड, जिसने भी देखा हैरान रह गया- Video
मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे. उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. पंड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े. टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली.