IPL 2022: पंजाब किंग्स के नवनियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल का मानना है कि उनके पास आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम टीम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है. अग्रवाल ने पिछले दो सत्रों में 400 से अधिक रन बनाये और राहुल के साथ सफल प्रारंभिक जोड़ी का हिस्सा रहे उनकी टीम हालांकि प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी अग्रवाल ने कहा, 'हमारे पास खिताब जीतने में सक्षम टीम है. अब खिलाड़ियों को दबाव में अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा.'
...तो एमएस धोनी सफेद गेंद क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड तोड़ देते, गौतम गंभीर ने कहा, video
पंजाब के कप्तान ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हमने नीलामी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जायेगा तो उस आधार पर ही टीम चुनी है. हमें खुशी है कि हमारे पास संतुलित टीम है.' बतौर कप्तान उनकी भूमिका टीम में बढ़ी है, लेकिन उनका मानना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर कुछ नहीं बदला है.
उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं. हमारे पास कई नेतृत्वकर्ता और अनुभवी खिलाड़ी है जिससे मेरा काम आसान हो गया है. मैं एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ कह नहीं सकता लेकिन शिखर धवन के टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.'
IPL से ठीक एक सप्ताह पहले आया गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक का बयान, बोले-सब कुछ मेरे हाथ में नहीं
पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल अगर कप्तान बने, तो पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन खासा जिम्मेदार रहे. मयंक ने साल 2020 में 11 मैचों में 38.54 के औसत से 424 और साल 2021 के सीजन में 49.09 के औसत से 441 रन बनाए. लगातार दो साल चार सौ से ऊपर रन बनाने से मयंक की छवि मैनेजमेंट की छवि खासी बेहतर हुई. और जब केएल राहुल छोड़कर लखनऊ चले गए, तो पंजाब किंग्स ने धवन के ऊपर मयंक को वरीयता दी.
VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव