वेटरन लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूरे दल के साथ अपनी बायोपिक "कौन प्रवीण तांबे" देखी, तो फिल्म की समाप्ति पर जब वह स्पीच देने के लिए उठे और उनका गला एकदम रुंध गया. तांबे इतने ज्यादा भावुक थे कि ऐसा लगा कि वह बस रो ही देंगे. शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज हुयी. केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रवीण तांबे केकेआर टीम और स्टॉफ सदस्यों के साथ फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं. प्रवीण तांबे फिलहाल केकेआर के साथ स्पिन बॉलिंग सलाहकार के रूप में स्टॉफ के सदस्य हैं. (प्रवीण तांबे की 4 रोचक बातें)
यह भी पढ़ें: उमेश यादव का पहला ओवर विपक्षी टीमों के लिए बना 'काल', कर दी ओपनर बल्लेबाजों की हवा खराब
फिल्म खत्म होने के बाद तांबे कुछ शब्द कहने के लिए उठते हैं, लेकिन वह इतने भावुक हो जाते हैं कि उनके मुंह से शब्द बाहर नहीं आ पाते. तांबे ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं...." इसके बाद एक लंबा करीब एक मिनट का पॉज आ जाता है और तांबे की आंखों में आंसू. इसी बीच वहां उपस्थित तमाम खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य तांबे के लिए चीयर करते हुए उनकी हौसलाअफजायी करते हैं. और फिर तांबे इन शब्दों के साथ समापन करते हैं, "कभी भी सपने देखना न छोड़ें. सपने सच होते हैं."
बाद में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम यह फिल्म देखने के लिए बहुत ही ज्यादा रोमांचित थे और आखिरकर हमने इसे देख ही लिया. यह बहुत ही भावुक फिल्म थी और गाने भी अच्छे थे. और जब पीटी (प्रवीण तांबे) ने आखिरी में अपनी स्पीच दी, तो आंखों में आंसू आ गए." तांबे ने कहा कि लोग जानते हैं कि जब मैंने आईपीएल में अपना पहला मैच खेला, तो मेरी उम्र 41 साल थी, लेकिन ये लोग नहीं नहीं जानते थे कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने क्या-क्या झेला. ऐसे में लोग फिल्म देखेंगे और मेरे संघर्ष के बारे में जानेंगे. साथ ही, यह फिल्म उन्हें यह सोचने पर मजबूर करेगी कि किसी भी शख्स को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.
यह भी पढ़ें: IPL मीडिया राइट्स बोली के लिए अब छोटे ग्रुप भी लगा सकेंगे बोली, जानिए क्या है रास्ता
बता दें कि साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए चयनित होने से पहले प्रवीण तांबे ने पेशेवर या स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली थी. इसी के साथ ही वह आईपीएल खेलने वाले सबसे उम्रदराज के खिलाड़ी बन गए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हैट्रिक भी जड़ी. साल 2020 नीलामी में केकेआर ने उन्हें खरीदा था, लेकिन बिना अनुमति के विदेशी टी20 में हिस्सा लेने के कारण बोर्ड ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe