IPL Auction 2022 के लिए BCCI ने जारी की पूरी लिस्ट, 12-13 फरवरी को होगा ऑक्शन

आईपीएल नीलामी प्रक्रिया से पहले आज सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने कुल 590 क्रिकेटर की लिस्ट जारी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु होगा नीलामी प्रक्रिया का आयोजन
  • 590 क्रिकेटरों की लिस्ट हुई जारी
  • 355 अनकैप्ड प्लेयर्स ले रहे हैं हिस्सा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की तैयारियां जोरो पर हैं. आगामी सीजन के लिए इस माह बेंगलुरु में 12 एवं 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नीलामी प्रक्रिया से पहले बुधवार यानी आज सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने कुल 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है. इसमें 228 कैप्ड प्लेयर्स हैं, जबकि 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इसके अलावा सात एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 

बता दें देश की इस प्रतिष्ठित लीग की नीलामी प्रक्रिया में इस बार कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें शिखर धवन, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू जैसे अनेक जहां भारतीय स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, जेसन रॉय, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस जैसे विदेशी दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में उतरे हुए हैं.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- लैंगर से मुलाकात तनावपूर्ण नहीं रही

आईपीएल ऑक्शन के लिए अमेरिका के 14 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण:

अमेरिका के रिकार्ड 14 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. विदेशों से ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक 59 और दक्षिण अफ्रीका के 48 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये अपना दावा पेश किया है. 

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन वेस्टइंडीज (41), श्रीलंका (36), इंग्लैंड (30), न्यूजीलैंड (29) और अफगानिस्तान (20) कुछ अन्य देश हैं जहां से कई खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. नामीबिया (5), नेपाल (15), नीदरलैंड (1), ओमान (3), स्कॉटलैंड (1), जिम्बाब्वे (2), आयरलैंड (3) और संयुक्त अरब अमीरात (1) के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा बनेंगे. (इनपुट भाषा के साथ)

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

Featured Video Of The Day
Weather Update: Madhya Pradesh के Jabalpur में Flood का क़हर, नदी में बहा Gas Cylinders से भरा ट्रक
Topics mentioned in this article