IPL: पैट कमिंस की तूफानी पारी देखकर गर्लफ्रेंड भी गदगद, ऐसे किया रिएक्ट

IPL 2022 Pat Cummins  Becky Boston: केकेकआर के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने धमाका करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ केवल 15 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pat Cummins की गर्लफ्रेंड भी गदगद

Pat Cummins  Becky Boston: केकेकआर के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने धमाका करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ केवल 15 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में कमिंस ने 4 चौके और 65 छक्के लगाए. कमिंस की पारी के दम पर केकेआऱ ने मुंबई को 5 विकेट से हाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पहले नंबर पर पहुंच गया है. बता दें कि मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर ने 16 ओवर में कमिंस के धमाकेदार के साथ 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. मैच के बाद कमिंस की वाइफ/पार्टनर बेकी बोस्टन (Becky Bosten) ने भी रिएक्ट किया है. बेकी बोस्टन ने अपने इंस्टा पर कमिंस की तस्वीर शेयर की है और उसमें उन्होंने 'वेलडन सुपरस्टार' कैप्शन दिया है.  'BABY AB' ने डेब्यू मैच में दिखाई AB की झलक, मिस्ट्री बॉलर को जड़ा 'No Look Six', गेंदबाज देखने लगा आसमान- Video

बता दें कि कमिंस हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं. केकेआर ने 7.5 करोड़ में कमिंस को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. मुंबई के खिलाफ कमिंस का इस सीजन में यह पहला ही मैच था. पहले ही मैच में कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद कमिंस ने कहा कि उन्हें भी अपनी इस आतिशी पारी पर यकीन नहीं हो रहा है. कमिंस ने तूफानी पारी खेल लूट लिया दिल तो रसेल की खुशी का ठिकाना न रहा, करने लगे 'Monkey dance' - Video

Advertisement

कमिंस ने सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक बनाकर लोकेश राहुल के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की जिससे नाइट राइडर्स ने 24 गेंद शेष रहते ही मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल

Advertisement

कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस पारी से मैं सबसे अधिक हैरान था. खुशी है कि मैंने वह पारी खेली, मैं गेंद के करीब आने पर बड़े शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था.''

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

                                                               KKR vs MI मैच पर चर्चा 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP ने AAP पर फिर किया हमला, JP Nadda और Anurag Thakur ने लगाए कई आरोप
Topics mentioned in this article