IPL 2022: इंडियंस की तैयारी शुरू, रोहित और बुमराह जुड़े, यह है कोचिंग स्टॉफ का खास प्लान

IPL 2022: ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन क्रिकेट डॉयरेक्टर जहीर खान और हेड कोच महेला जयवर्द्धने की की निगरानी में खिलाड़ियों का आंकलन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2022: मुंबई इंडियंस टीम की फाइल फोटो
मुंबई:

मुंबई इंडियंस ने कुछ दिन के भीतर शुरू होने वाले आईपीएल 2022 के लिए अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पिछली रात बायो-बबल से निकलकर टीम के साथ जुड़े, जबकि ईशान किशन अलग से बेंगलुरु से टीम से जुड़ने के लिए रवाना हो गए हैं.  ईशान किशन पिछले कुछ दिनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए थे. 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के आईपीएल में मैच से पहले मैनेजमेंट ने 12 दिवसीय अनुकूलन और अभ्यास शिविर का आयोजन किया है. यह शिविर नवी मुंबई के रिलायंस के जियो स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल के पहले मैच में मैदान पर उतरने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आपस में कुछ मैच भी खेलेंगे. 

अब एक मैच में मिलेंगे 8 DRS, कैच समेत और भी कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन क्रिकेट डॉयरेक्टर जहीर खान और हेड कोच महेला जयवर्द्धने की की निगरानी में खिलाड़ियों का आंकलन किया गया. अगले 11 हफ्तों के दौरान मुंबई इंडियंस का कोचिंग स्टॉफ घरेलू युवा और नए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के कौशल को निखारने पर काम करेगा. इसके लिए व्यक्तिगत सेशन, गेम सेशन, मानसिक पहलुओं और फिटनेस पर काम किया जाएगा. 

जहीर और महेला के इस प्लान में शेन  बॉंड, रोबिन सिंह, किरन मोरे, राहुल सांघवी, विनय कुमार, टीए शेखर,  पॉल चैपमैन और डाडा एनालिस्ट सीकेएम धनंजय योगदान देंगे. इन तमाम लोगों ने ही मिलकर सूर्यकुमार यादव, बुमरा, ईशान किशन, पांड्या बंधुओं सहित कई खिलाड़ियों को विकसित करने में खासा योगदान दिया. और अब यही स्टॉफ इसी मिशन को ध्यान में रखकर नए खिलाड़ियों के साथ काम करने की योजना बना रहा है. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

Featured Video Of The Day
Spotlight: Bhool Bhulaiyaa 3 में भूत के रोल पर क्यों राज़ी हुईं थी Madhuri Dixit