IPL 2022, MI vs KKR: कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से धोया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

MI vs KKR IPL 2022: कोलकाता ने अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बरकार है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL Score 2022, MI vs KKR मुंबई को केकेआर ने हराया

MI vs KKR IPL 2022: कोलकाता ने अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बरकार है. 166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए, मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन इशान किशन ने बनाए. इशान ने 51 रन की पारी खेली. केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने 3 और आंद्रे रसेल ने 2 विकेट झटके. साउदी और वरूण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले  केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन की पारी खेली थी, वहीं, जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था. बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए, जो आईपीएल में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

 SCORECARD

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

केकेआर प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), टिम साउथी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, दे दी ऐसी सलाह

IPL 2022 Live Score Updates Between Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders straight from Dr DY Patil Sports Academy , Mumbai 



Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India