केवल 2 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़, डेब्यू में कर चुका है 'चमत्कार'

PL 2022 के ऑक्शन में 108 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें करोड़पति बनाया गया तो वहीं लियाम लिविंग्स्टोन और श्रीलंका (Sri Lanka) के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केवल 2 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिले 10.75 करोड़

IPL 2022 के ऑक्शन में 108 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें करोड़पति बनाया गया तो वहीं लियाम लिविंग्स्टोन और श्रीलंका (Sri Lanka) के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके. इंग्लिश ऑलराउंडर लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रूपये मिले तो वहीं श्रीलंकरा के हसारंगा को 10.75 करोड़ रूपये ऑक्शन में मिले. हसारंगा को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. बता दें कि श्रीलंका के लिए हसारंगा ने शानदार परफॉर्मेम किया है. वहीं, आईपीएल में श्रीलंका के इस स्पिनर ने केवल 2 मैच ही खेले हैं. इसके बाद भी इस गेंदबाज ने ऑक्शन में महफिल लूटी और  अपने बेस प्राइस से 11 गुना अधिक राशि ले उड़े. हसारंगा का बेस प्राइस केवल 1 करोड़ रूपये था. इसके बाद आरसीबी ने उन्हें खरीदने के लिए बोली लगानी शुरू कर दी और आखिर में 10.75 करोड़ में खरीदे गए. चोट के कारण टीम से बाहर हुए KL Rahul, वैलेंटाइन डे पर पहुंचे अथिया शेट्टी के पास, लिखा, 'Happy day'

आरसीबी के लिए खेल चुके हैं 2 मैच
आईपीएल में हसारंगा आरसीबी की ओर से ही खेल चुके हैं. उन्हें आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा के हटने के बाद टीम में शामिल किया था. हसारंगा अपनी असरदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. यही कारण रहा कि श्रीलंका के इस मिस्ट्री गेंदबाज को आरसीबी ने खरीदने के लिए पूरी जोर लगा दी. 

Advertisement

श्रीसंत का IPL में फिर से खेलने का सपना टूटा तो गाने लगे गाना, 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के..'- Video

Advertisement

काफी अहम खिलाड़ी हो सकते हैं आरसीबी के लिए, डेब्यू में ले चुके हैं हैट्रिक
हाल के समय में हसारंगा ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रखा है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी से यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुका है. हासारंगा ने अपने डेब्यू वनडे मैच में चमत्कार करते हुए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. हसारंगा को भी राशिद खान के जैसा क्रिकेटर माना जाता है जो हर फॉर्मंट में बल्ले और गेंदबाजी से प्रभावी नजर आता है. 

Advertisement
Advertisement

वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में 4 टेस्ट, 29 वनडे और 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हसारंगा वनडे क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक विकेट लेने चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं. टी-20 में हसारंगा ने अबतक  115 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वनडे में 29 और टेस्ट में 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनलम में वानिंदु ने 57 विकेट अपने नाम किए हैं. 

IPL Auction: 'दिल्लीवाले' हुए वॉर्नर, तुरंत की फैन्स से अपील, बोले- 'नए Reels के लिए आपकी मदद चाहिए'

आईपीएल में नई आरसीबी की टीम

फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, लवनिथ सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, डेविड विली, सिद्धार्थ कौल, चामा मिलिंद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, फिन एलन

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau के Resign के बाद Canada को नया नेता चाहिए, क्या सुधरेंगे India-Canada Relations?