इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के सातवें मुकाबले में गुरुवार यानी आज नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी अनुभवी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. दोनों टीमें आज के मुकाबले में जब मैदान में उतरेंगी तो क्रिकेट प्रेमियों को एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल एलएसजी की टीम जरुर नई है, लेकिन इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. वहीं सीएसके के बेड़े में एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इस टीम को बेहद मजबूत बनाते हैं. ऐसे में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. बात करें देश में इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ कब और कैसे उठाया जा सकता हैं, तो सारे विवरण इस प्रकार हैं-
कब होगी लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत?
लखनऊ और चेन्नई की टीमें 31 मार्च यानी आज एक दूसरे से भिड़ेंगी.
IPL में अजब-गजब ! एक ही छोर पर पहुंचे दोनों बल्लेबाज, OUT फिर भी नहीं हुए- Video
दोनों टीमों के बीच कहां खेला जाएगा मुकाबला?
लखनऊ और चेन्नई के बीच आईपीएल 2022 का सातवां मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
लखनऊ और चेन्नई के कप्तान टॉस के लिए भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे से शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा आज का मुकाबला?
लखनऊ और चेन्नई मुकाबले का लुत्फ क्रिकेटप्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर उठा सकते हैं.
आज के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी?
लखनऊ और चेन्नई मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी. वहीं https://ndtv.in/cricket पर लाइव अपडेट फॉलो कर सकते हैं.
उमेश यादव ने कोहली की 'कमजोरी' का उठाया फायदा, पुरानी गलती करने को मजबूर कर ऐसे निपटा लिया- Video
संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
लखनऊ सुपर जायंट्स: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) 3. इविन लुईस 4. मनीष पांडे 5. दीपक हुड्डा 6. आयुष बदोनी 7. क्रुणाल पांड्या 8. एंड्रयू टाई 9. दुशमंथा चमीरा 10. आवेश खान 11. रवि बिश्नोई.
चेन्नई सुपर किंग्स: 1. ऋतुराज गायकवाड़ 2. डेवोन कॉनवे 3. मोईन अली 4. रॉबिन उथप्पा 5. अंबति रायडू 6. रवींद्र जडेजा (कप्तान) 7. एमएस धोनी (विकेटकीपर) 8. शिवम दुबे 9. ड्वेन ब्रावो 10. एडम मिल्ने 11. तुषार देशपांडे.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe