Hardik Pandya के हाथ में IPL ट्रॉफी देख पुराने साथी पोलार्ड ने किया रिएक्ट, कही दिल जीतने वाली बात

IPL 2022 Final में गुजरात ने राजस्थान (GT vs RR IPL Final 2022) को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) ने टीम को जीत दिलाई

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के लिए लिखी दिल जीतने वाली बात

IPL 2022 Final में गुजरात ने राजस्थान (GT vs RR IPL Final 2022) को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) ने टीम को जीत दिलाई. हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. हार्दिक ने कप्तान के तौर पर और एक ऑलराउंडर के तौर पर फाइनल में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया और टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. गुजरात के आईपीएल का खिताब जीतने बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर विजेता ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर की है जिसपर मुंबई इंडियंस के पुराने साथी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कमेंट किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल पोलार्ड ने अपने कमेंट में लिखा  है कि उन्हें उनपर गर्व है. 

गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video

इस कमेंट पर फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल हार्दिक ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि 'इसके लिए हमने खूब मेहनत की है. टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को खूब सारी बधाईंयां', जिसपर पोलार्ड ने कमेंट किया और लिखा, 'बहुत गर्व है मुझे.'  पोलार्ड और हार्दिक अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दोनों की बाउंडिंग भाई की तरह है. 

IPL का खिताब जीतने पर मना जश्न, हार्दिक पंड्या ने काटा केक, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती- Pics

बता दें कि ने आईपीएल रिटेंशन के दौरान मुंबई ने हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं किया था. गुजरात ने हार्दिक को 15 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था. यही नहीं गुजरात फ्रेंचाइजी ने राशिद खान जैसे खिलाड़ी को भी 15 करोड़ रूपये देखकर अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था. जिसका फल इस फ्रेंचाइजी को मिला है.

कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video

आईपीएल का खिताब जीतने पर गुजरात को 20 करोड़ रूपये मिले हैं. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ऐतिहासिक फाइनल में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था,. पहले खेलते हुए राजस्थान ने 130 रन बनाए जिसके बाद 3 विकेट खोकर गुजरात ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Polling: बिहार में टूट गए वोटिंग के सारे रिकॉर्ड, पहले चरण में 64.7% मतदान