IPL में जोस बटलर ने दोहराया इतिहास, केवल दूसरी बार हुआ ऐसा कमाल

IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB: बेंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर 2 में जोस बटलर ने इतिहास दोहरा दिया. जोस बटलर (Jos Buttler) ने 106 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जोस बटलर का धमाका

IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB: बेंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर 2 में जोस बटलर  (Jos Buttler) ने इतिहास दोहरा दिया. जोस बटलर (Jos Buttler) ने 106 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया. दूसरी बार राजस्थान की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. आखिरी बार राजस्थान 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी और खिताब जीतने में सफल रही थी. अब 29 मई को राजस्थान के पास वार्न को खिताब जीतकर श्रद्धांजलि देने का सुनहरा मौका होगा. मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे जिसके बाद बटलर ने शतकीय पारी खेलकर राजस्थान को 7 विकेट से जीत दिला दी. 

IPL खिताब जीतने का सपना टूटा लेकिन कोहली के 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' ने फैन्स का दिल जीत लिया- Video

बत दें कि इस सीजन बटलर ने यह चौथा शतक जमाया और विराट कोहली (Jos Buttler equal Virat Kohli Record) के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जमाने का का रिकॉर्ड कोहली के नाम  था. साल 2016 में कोहली ने एक आईपीएल सीजन में 4 शतक लगाए थे, अब बटलर ने विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बटलर के भी 4 शतक हो गए हैं. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

यह आईपीएल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ है जब एक सीजन में किसी बल्लेबाज ने 4 शतक लगाए हैं. कोहली के बाद बटलर केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक लगाया है. अब जोस के बाद फाइनल में कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. इसके अलावा इस सीजन अब बटलर ने 16 मैच में 848 रन बना लिए हैं. यानि जोस एक आईपएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम 848 रन एक सीजन में बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

RR vs RCB, Qualifier 2: नाकामी के बीच विराट ने हासिल की ये दो चीजें, हालांकि एक अनचाही बात

Advertisement

इसके साथ-साथ टी-20 क्रिकेट में जोस बटलर ने 350 छक्के पूरे कर लिए हैं. टी-20 में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बनने का कमाल कर दिखाया है. एलेक्स हेल्स और मॉर्गेन टी-20 में 350 से ज्यादा छक्का लगा चुके हैं. 

Advertisement

लक्ष्य पीछा करते हुए बटलर का शतक आईपीएल प्लेऑफ मैच में केवल दूसरा

लक्ष्य पीछा करते हुए बटलर का शतक आईपीएल प्लेऑफ मैच में केवल दूसरा है. शेन वॉटसन ने साल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. बता दें कि बटलर के लगाया गया सेंचुरी आईपीएल प्लेऑफ़ मैच में लगाया गया बल्लेबाजों द्वारा केवल छठा शतक है और राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Kejriwal को लेकर Ajay Maken के बयान को Sandeep Dixit ने बताया गलत