IPL 2022: आतिशी पारी के साथ ही इशान किशन की नजर अब इस बडे़ रिकॉर्ड को तोड़ने पर

IPL 2022: इशान किशन सबसे जयादा खूंखार दिखायी पड़े, जिन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन इस लेफ्टी की यह बेहतरीन पारी बेकार चली गयी, लेकिन  इस पारी से खुद को अपने लिए स्पेशल बल्लेबाज बनाने की रेस में शामिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: इशान किशन क्या ह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे
नई दिल्ली:

IPL 2022:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट का आगाज निराशाजनक ढंग से हुआ और दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला उनसे चार विकेट से छीन लिया. बहरहाल, मुंबई के लिए एक बड़ा पॉजिटिव इशान किशन के 48 गेंदों पर  81 रन और कुछ हद तक 32 गेंदों पर 41 रन रहे. इस प्रदर्शन ने साबित किया कि मुंबई के दोनों ओपनरों को पहले ही मैच से लय मिल गयी, लेकिन इनमें भी इशान किशन सबसे जयादा खूंखार दिखायी पड़े, जिन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन इस लेफ्टी की यह बेहतरीन पारी बेकार चली गयी. पर इस पारी से इशान ने खुद को अपने लिए स्पेशल बल्लेबाज बनाने की रेस में शामिल कर लिया, जिससे वह कुछ ही कदम दूर हैं. और जब वह अगले मैच में बल्ला लिए मैदान पर उतरेंगे, तो यह बात उनके जहन में जरूर चल रही होगी. 

यह भी पढ़ें: शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इशान की 48 गेंदों पर नाबाद 81 रन की पारी आईपीए में  उनका लगातार तीसरा अर्द्धशतक रहा. इससे पहले इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पिछले खत्म सेशन में खेले अपने आखिरी मैचों में पिछले साल शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 50 और फिर अबुधाबी में हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. और इस प्रदर्शन से इशान ने अब खुद को उन दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड बराबर करने  या तोड़ने की रेस में खुद को शामिल कर लिया है, जिन्होंने आईपीएल में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा पचासे जड़े हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पूरन ने उमरान मलिक से 'यॉर्कर' गेंद फेंकने पर लगा दी शर्त, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे- Video

Advertisement

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में भी तक वीरेंद्र सहवाग, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर के नाम पर सबसे ज्यादा लगातार अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इन तीनों ने ही लगातार पांच अर्द्धशतक बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली (4), केन विलियमसन (4), फैफ डु  प्लेसी (4) का नंबर आता है.  अब मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला शनिवार दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. और जब इस मैच में इशान अपने कप्तान के साथ पारी शुरू करने मैदान पर उतरेंगे, तो उनके पास पहला मौका तीन बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की बराबरी करने होगा. और अगर इशान इस मैच में पचासा जड़ देते हैं, तो फिर इशान के सामने सहवाग सहित तीन बल्लेबाज और होंगे. 
 

Advertisement

​VIDEO: जब धोनी ने कोचिंग स्टॉफ के सदस्य को साफ-साफ बता दिया कि बिना मांगे सलाह बिल्कुल न दें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Salman Khan की Shooting साइट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा | Breaking News | NDTV India