विदेश मंत्री ने बताया कि वर्ष 2009 से अब तक अमेरिका ने कुल 18,822 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया है. जांच एजेंसी और संबंधित राज्य मानव तस्करी के मामलों की जांच कर रहे हैं. एनआईए ने मानव तस्करी के 27 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.