IPL 2022: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ ने घोषित किया टीम का नाम, लोगों की पसंद से किया फैसला

IPL 2022: नए संस्करण को लेकर फैंस में भी जबर्दस्त उत्साह है, तो बीसीसीआई और बाकी टीमों ने भी अपनी तैयारी को गति प्रदान कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

अगले महीने होने जा रही आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टूर्नामेंट को लेकर बड़ी  खबरों का सिलसिला पहले से ही आना शुरू हो गया है. अब इसी कड़ी में नई टीम लखनऊ ने अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कुछ ही दिन पहले केएल राहुल को आधिकारिक तौर पर अपने कप्तान बनाने की घोषणा की थी, तो गौतम गंभीर काफी पहले से ही बतौर मेंटोर टीम से जुड़ चुके थे. इसी के बाद से तमाम फैंस और मीडिया में इस बात का इंतजार था कि दोनों नयी टीमों के नाम क्या होंगे. 

अब शुरुआत हो चुकी है और आज ही गोइनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोएनका ने टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि समहू ने नाम के लिए लोगों के राय मांगी थी. इसके तहत फैंस के लिए एक प्रतियोगिता "नाम बनाओ, नाम कमाओ" रखी गयी थी, जिसके लिए प्रशंसकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और इसी के बाद ही सबसे ज्यादा वोट लखनऊ सुपर जिआंट के नाम को मिले और फिर ग्रुप ने इसी नाम पर मुहर लगा दी. नाम का ऐलान होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. 

Advertisement
Advertisement

खासतौर पर लखनऊवासी बहुत ही गदगद हैं..और आखिर हों भी क्यों न 

Advertisement

नामकरण होते ही मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं

Advertisement

फैंस नाम का स्वागत अपने अंदाज में कर रहे हैं

VIDEO: 'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain