इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के करीब 15 साल के इतिहास में अगर कुछ टीमों ने चैंपियन बनने का सुख हासिल किया है, तो उसमें से डेक्कन चार्जर्स भी है. डेक्कन चॉर्जर्स की टीम टूर्नामेंट के दूसरे ही साल में अगर चैंपियन बनने में सफल रही, तो उसमें एंड्र्यू सायमंड्स (Andrew Symonds dies) का योगदान बहुत ही खास था. जाहिर है कि ऐसे में डेकन चार्जर्स के फैंस भी इस ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर खासतौर पर याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. डेकन चार्जर्स की टीम एक ही सीजन में खेली थी और यह साल 2009 का समय था. इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी रहे थे, लेकिन एंड्रयू सायमंड्स का टीम को चैंपियन बनाने में योगदान बहुत ही खास था. बाद में इस टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: जब सायमंड्स ने पूरा नहीं होने दिया टीम इंडिया का सपना, जाने दिवंगत क्रिकेटर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
डेक्कन चार्जर्स के फैंस उन पलों को याद कर रहे हैं
सोशल मीडिया के दौरे में यह याद करने का तरीका उम्दा है
यह भी पढ़ें: साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक, सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों ने किया याद
वास्तव में कमी सभी को सायमंड्स की खलेगी
योगदान अच्छा होता है, तो सभी याद करते हैं
हैदराबाद का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स ही था...सनराइजर्स ने भी याद किया है
कुछ ऐसा योगदान रहा था सायमंड्स का खिताब जीत में
साल 2009 में हैदराबाद टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स हुआ करता था. इस साल सायमंड्स ने टीम के लिए कुल आठ मैच खेले. यूं तो गिलक्रिस्ट ने खेले 16 मैचों में टीम के लिए सबसे ज्यादा 495 रन बनाए थे, लेकिन सायमंड्स का 8 मैचों में औसत सबसे ज्यादा था. तब एंड्रयू नने 35.57 कका औसत निकाला. जबकि इतने ही मैचों में फेंके 24 ओवरों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे.