IPL 2022: हरभजन सिंह को पच नहीं रहा स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप होना, कहा- विश्वास नहीं होता...

हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की फॉर्म पर अपना विचार साझा किया है. उनको लगता है कि...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन से निराश हैं हरभजन सिंह
  • अग्रवाल के लिए बिता सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजरा
  • 13 मुकाबलों में महज 196 रन बना सके मयंक अग्रवाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन भारतीय टीम के 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. दरअसल बीते सीजन के लिए उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान दबाव में नजर आए. पहले पहल शुरूआती चरण में वह टीम के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आए, लेकिन जब उनका बल्ला लगातार खामोश रहा तो उन्हें मध्यक्रम में पारी को संवारने की जिम्मेदारी दे गई, लेकिन वह यहां भी फ्लॉप रहे. 

बीते सीजन में अग्रवाल के प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी भी काफी निराश नजर आए. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी बीते सीजन में अग्रवाल के प्रदर्शन पर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक खास इंटरव्यू में कहा, 'विश्वास नहीं होता इस सीजन में मयंक के साथ क्या हुआ. वह काफी होनहार खिलाड़ी हैं, लेकिन लगता है वह कप्तानी की वजह से दबाव में थे. वह ओपनिंग करते-करते नंबर चार पर आ गए. मुझे लगता है उन्हें खुलकर खेलने की आजादी दी जानी चाहिए थी. वह हमेशा रडार के निचे रहे. 

लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया ऐसा छक्का की गेंद ढूंढने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को आना पड़ा बीच में, देखें Video

Advertisement

बात करें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पीबीकेएस के लिए कुल 13 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 16.33 की एवरेज से महज 196 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी डगमगाया रहा. अग्रवाल आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में 49वें स्थान पर स्थित रहे.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
PM Modi at Gangaikonda Cholapuram: चोलों में छिपा 'विकसित भारत' का राज? PM Modi ने बताया पूरा प्लान