अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, किस्मत बदलने के लिए प्लेइंग XI में जोड़ना होगा 'तेंदुलकर' सरनेम

IPL 2022: इस सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हाल बेहाल है. टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसका मतलब यह है कि टीम अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई को अपनी किस्मत सुधारने के लिए अब तेंदुलकर का लेना होगा सहारा
आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई मुंबई
अब तक 6 मैच में 6 मैच हार चुकी है मुंबई इंडियंस

IPL 2022: इस सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हाल बेहाल है. टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसका मतलब यह है कि टीम अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. अब मुंबई का अगला मैच 21 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ होगा. सीएसके और मुंबई की टीम इस सीजन में लगभग एक जैसी ही है. टीम को अपने सभी मैच अब जीतने होंगे. बता दें कि 16 अप्रैल को खेले गए अपने पिछले मैच में मुंबई को लखनऊ के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को सलाह दी थी. जिसकी चर्चा अब हो रही है. दरअसल क्रिकेट क्रिकेट वेबसाइट क्रिकट्रैकर पर आयोजित टॉक शो 'नॉट जस्ट क्रिकेट' (‘Not Just Cricket Show') पर अजहर ने मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की सलाह दी थी. 

 IPL 2022, DC vs PBKS: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब यहां खेला जाएगा दिल्ली और पंजाब का मुकाबला

अजहर ने शो में कहा था कि अब समय आ गया है कि मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को शामिल करें, शो में भारतीय पूर्व कप्तान ने कहा,  अब मुंबई को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा. आप अर्जुन को मौका दे सकते हैं. वह निरंतर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है. अपने घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित भी किया है. हो सकता है कि तेंदुलकर सरनेम जुड़ने से टीम का भाग्य भी बदल जाए.

चहल ने KKR के खिलाफ लिया हैट्रिक तो स्टैंड में बैठी बीवी धनश्री की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

Advertisement

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने आगे ये भी कहा कि अगर आपने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये खरीदा है लेकिन आप उन्हें नहीं शामिल कर रहे हैं. जो यकीनन चौंकाने वाली बात है. यदि आप उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं तो फिर टीम में उसको शामिल क्यों किया गया. यदि आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं तो फिर आप उन्हें सिर्फ बेंच पर कैसे बैठा सकते हैं. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, यदि चीजें नहीं आपके हिसाब से नहीं हो रही हैं, तो वे अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं, क्योंकि अधिकांश टीमों ने उन्हें नहीं खेला है, और टीम सफल हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के जनरल Asim Munir का अब क्या होगा? | Operation Sindoor